लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   TRAI dials telcos meeting on Feb 17 to discuss calls drops service quality issues and 5G norms

TRAI: ट्राई ने टेलीकॉम सर्विस को लेकर 17 फरवरी को बुलाई बैठक, कॉल ड्रॉप, सर्विस और 5G के मुद्दे पर होगी चर्चा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Thu, 02 Feb 2023 08:17 PM IST
सार

लगातार देश भर में अल्ट्रा हाई स्पीड 5G सर्विस को रोल आउट किया जा कहा है। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि फिलहाल टेलीकॉम सर्विस की गुणवत्ता में सुधार की काफी जरूरत है और कॉल ड्रॉप और खराब नेटवर्क से मोबाइल यूजर्स परेशान हैं। 

TRAI
TRAI - फोटो : Social media

विस्तार

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने 17 फरवरी को टेलीकॉम सर्विस को लेकर बैठक बुलाई है। इस बैठक में ट्राई कॉल ड्रॉप, टेलीकॉम सर्विस और 5G के लिए बेंचमार्क और इसके वाणिज्यिक संचार के उपायों से संबंधित मुद्दों पर टेलीकॉम कंपनियों के साथ चर्चा करेगी। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि फिलहाल टेलीकॉम सर्विस की गुणवत्ता में सुधार की काफी जरूरत है और कॉल ड्रॉप और खराब नेटवर्क से मोबाइल यूजर्स परेशान हैं। बता दें कि लगातार देश भर में अल्ट्रा हाई स्पीड 5G सर्विस को रोल आउट किया जा कहा है। 



ट्राई ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि सर्विस की गुणवत्ता (क्यूओएस) में सुधार "एक लगातार चलने वाली" कवायद है। इसके लिए खासतौर से तेज गति वाले नेटवर्क विस्तार और 5G जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की शुरुआत के साथ मूल्यांकन और निगरानी की जरूरत है। बता दें कि अब तक भारत के 220 से अधिक शहरों में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस रोल आउट हो गई है।


ये भी पढ़ें: ChatGPT: अब चैटबॉट के इस्तेमाल के लिए देनी होगी मोटी कीमत, कंपनी ने जारी किया पेड सब्सक्रिप्शन प्लान

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में सर्विस की गुणवत्ता से जुड़े मुद्दे सुर्खियों में रहे हैं। टेलीकॉम विभाग ने दिसंबर में कॉल ड्रॉप और सर्विस गुणवत्ता से संबंधित मुद्दों के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिए परिचालकों के साथ बातचीत भी की थी, क्योंकि इसने उन नीतिगत उपायों पर विचार-विमर्श और कॉल गुणवत्ता में सुधार के लिए विचार किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23: भारत में लॉन्च सैमसंग की सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज, इसमें है 200MP कैमरा, जानें कीमत

अब 17 फरवरी, 2023 को टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में सर्विस की गुणवत्ता में सुधार के उपायों और सर्विस की गुणवत्ता मानकों की समीक्षा, 5जी के लिए सर्विस की गुणवत्ता और अवांछित वाणिज्यिक संचार पर चर्चा की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;