विस्तार
नए टेक स्टार्टअप OpenAI ने बुधवार को अपने एआई चैटबॉट ChatGPT के लिए पेड सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Plus की घोषणा कर दी है। नए प्लस सब्सक्रिप्शन प्लान में यूजर्स को हर महीने 20 डॉलर यानी करीब 1600 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान के साथ यूजर्स को बेहतर और पहले से फास्ट सर्विस मिलेगी। बता दें कि इस एआई चैटबॉट को पिछले साल नवंबर में ही लॉन्च किया गया है और इसके बाद से ही इसकी लगातार चर्चाएं की जा रही हैं।
42 डॉलर प्रतिमाह की थी अफवाह
इससे पहले दावा किया जा रहा था कि चैटबॉट ChatGPT को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को 42 डॉलर यानी लगभग 3,400 रुपये प्रतिमाह चुकाना होगा। दरअसल, कंपनी ने पिछले महीने ही प्रोफेशनल टियर यूज के लिए एक वेटलिस्ट लिस्ट जारी की थी जिसमें मासिक प्लान या भुगतान की कोई भी शर्तें शामिल नहीं थीं, लेकिन कंपनी ने कहा है कि वे ChatGPT का मोनेटाइजेशन करना चाह रहे हैं, जो चैट जनरेटिव प्री-ट्रैंड ट्रांसफार्मर के लिए है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp: व्हाट्सएप ने एक साथ बंद किए 36 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट, कहीं आप भी तो नहीं तोड़ रहे नियम
इसके बाद कई यूजर्स ने ट्विटर पर दावा किया था कि कंपनी ने 42 डॉलर की कीमत पर वेबसाइट पर प्रोफेशनल प्लान ऑप्शन को नोट करना शुरू कर दिया। एक ट्विटर यूजर्स और डेवलपर, जाहिद ख्वाजा ने डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर अपग्रेड किए गए टियर का एक वीडियो साझा किया था और अपने भुगतान का एक स्क्रीनशॉट भी सबूत के रूप में Openai को पोस्ट किया था।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23: भारत में लॉन्च सैमसंग की सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज, इसमें है 200MP कैमरा, जानें कीमत
नए प्लान में मिलेंगी कई सुविधाएं
कंपनी ने नए सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ पहले से बेहतर और फास्ट सर्विस देने का वादा किया है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर OpenAI की तकनीक का पहला महत्वपूर्ण अनुप्रयोग माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट के लिए होगा। कंपनी का कहना है कि वकीलों से लेकर भाषण लिखने वालों तक, कोडर से लेकर पत्रकारों तक, हर कोई चैटजीपीटी के कारण होने वाले व्यवधान को दूर करने के लिए इंतजार कर रहा था। कंपनी अब पेड सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Plus को पेश कर रही है, जिसमें यूजर्स को पहले से फास्ट सर्विस मिलेगी।