विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Mumbai man loses Rs 1 lakh after falling for online investment scam on Telegram HOW to be safe

Telegram scam: मुंबई के शख्स ने गंवाए एक लाख रुपये, पैसे बनाने के लालच ने कहीं का नहीं छोड़ा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 29 May 2023 01:00 PM IST
सार

हम निवेश से लेकर पार्ट टाइम जॉब्स को लेकर हर रोज इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं। मुंबई के एक शख्स को ऑनलाइन इंवेस्टमेंट सर्च करना काफी महंगा पड़ गया है। कहां वो निवेश करके अपने पैसे को बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा था और कहां उसे एक लाख रुपये का नुकसान हो गया है।

Mumbai man loses Rs 1 lakh after falling for online investment scam on Telegram HOW to be safe
Telegram scam - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

आज लोगों की निर्भरता इंटरनेट पर हो गई है। सभी को एक क्लिक में हर तरह की जानकारी चाहिए। जिंदगी तो हमारी इंटरनेट की इस सुपरफास्ट दुनिया में आसान हो गई है लेकिन यह आसान कई बार जिंदगीभर की कमाई को डूबो भी दे रहा है। हम निवेश से लेकर पार्ट टाइम जॉब्स को लेकर हर रोज इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं। मुंबई के एक शख्स को ऑनलाइन इंवेस्टमेंट सर्च करना काफी महंगा पड़ गया है। कहां वो निवेश करके अपने पैसे को बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा था और कहां उसे एक लाख रुपये का नुकसान हो गया है।

टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के पनवल के रहने वाले एक 27 वर्षिय शख्स ने गूगल पर निवेश करने की स्कीम के बारे में सर्च किया था, लेकिन यह सर्च उसे इतना महंगा पड़ गया कि उसे एक लाख रुपये का नुकसान हो गया। शख्य को यह चूना मैसेजिंग एप Telegram के जरिए लगाया गया है।

इस संबंध में एक FIR भी दर्ज की गई है। एफआईआर के मुताबिक शख्स के पास एक मैसेज आया जिसमें टेलीग्राम के किसी अकाउंट का लिंक था। पीड़ित से कहा गया कि लिंक पर क्लिक करके बैंक डीटेल समेत निजी जानकारी दें जिसके बाद इन्वेस्टमेंट के लिए अकाउंट खोला जाएगा। निवेश के लिए पीड़ित से 1,000 रुपये भी मांगे गए और टेलीग्राम पर ही उसके अकाउंट बैलेंस को 1,620 रुपये दिखाया गया जिसके बाद शख्स को यकीन हो गया कि उसे 620 रुपये की मुनाफा हुआ है।

उसके बाद पीड़ित से एक लाख रुपये निवेश करने के लिए कहा गया। पीड़ित ने एक लाख रुपये जमा कर दिए जिसके बाद उसके टेलीग्राम अकाउंट में 2.2 लाख रुपये का बैलेंस दिखने लगा। जैसे ही पीड़ित ने टेलीग्राम अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश की तब उसे पता चला कि उसके बाद फ्रॉड हो गया।

इस तरह के स्कैम से कैसे बचें
सबसे पहली बात यह है कि बैंक संबंधी किसी भी जानकारी को गूगल से हासिल ना करें। पैसे के मामले में किसी पर भी भरोसा ना करें। यदि आपको निवेश की करनी है तो संबंधित बैंक के ब्रांच में संपर्क करें या फिर अपने बैंक के मैनेजर से संपर्क करें। व्हाट्सएप, टेलीग्राम या इस तरह के किसी भी एप में आने वाले मैसेज पर यकीन ना करें और लिंक पर क्लिक ना करें। किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस में जरूर शिकायत करें और अपने बैंक को भी जानकारी दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें