Hindi News
›
Technology
›
Tech Diary
›
Microsoft ChatGPT Powered Teams Premium Service Rolls Out at rs 600 per Month know details
{"_id":"63db8044392b2a3bab414520","slug":"microsoft-chatgpt-powered-teams-premium-service-rolls-out-at-rs-600-per-month-know-details-2023-02-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Microsoft Teams Premium: माइक्रोसॉफ्ट की ChatGPT वाली टीम प्रीमियम सर्विस लॉन्च, AI मैनेज करेगा मीटिंग-मैसेज","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Microsoft Teams Premium: माइक्रोसॉफ्ट की ChatGPT वाली टीम प्रीमियम सर्विस लॉन्च, AI मैनेज करेगा मीटिंग-मैसेज
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Thu, 02 Feb 2023 02:50 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Teams Premium Service में OpenAI के स्वामित्व वाले एआई चैटबॉट ChatGPT की मदद से ऑटोमेटिक मीटिंग नोट्स, कार्यों की अनुशंसा और टीम यूजर्स को मीटिंग टेम्पलेट्स बनाने में मदद की जाएगी।
Microsoft Teams Premium Service
- फोटो : Microsoft Teams
टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने बुधवार को एआई चैटबॉट ChatGPT का उपयोग वाली टीम प्रीमियम सर्विस को जारी कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि प्रीमियम सर्विस की कीमत जून से पहले तक 7 डॉलर यानी लगभग 600 रुपये प्रति माह होगी, जबकि जुलाई में इसे बढ़ाकर 10 डॉलर यानी लगभग 800 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा। इस प्रीमियम सर्विस में OpenAI के स्वामित्व वाले एआई चैटबॉट ChatGPT की मदद से ऑटोमेटिक मीटिंग नोट्स, कार्यों की अनुशंसा और टीम यूजर्स को मीटिंग टेम्पलेट्स बनाने में मदद की जाएगी।
ChatGPT में माइक्रोसॉफ्ट ने किया है अरबों डॉलर का निवेश
टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने नए टेक स्टार्टअप OpenAI में अरबों डॉलर का निवेश किया है। इस इनवेस्टमेंट की घोषणा Microsoft ने अपने ब्लॉग में की था। इस निवेश के तहत माइक्रोसॉफ्ट OpenAI को सुपर कंप्यूटर और क्लाउड क्लाउड कंप्यूटिंग सपोर्ट देगा। दावे के अनुसार, Microsoft ने OpenAI में 10 बिलियन डॉलर यानी करीब 82,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कई रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि Microsoft ने OpenAI का सपोर्ट अपने सर्च इंजन Bing में देना शुरू कर दिया है।
OpenAI ने बुधवार को अपने एआई चैटबॉट ChatGPT के लिए पेड सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Plus की घोषणा की है। नए प्लस सब्सक्रिप्शन प्लान में यूजर्स को हर महीने 20 डॉलर यानी करीब 1600 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान के साथ यूजर्स को बेहतर और पहले से फास्ट सर्विस मिलेगी।
इससे पहले दावा किया जा रहा था कि चैटबॉट ChatGPT को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को 42 डॉलर यानी लगभग 3,400 रुपये प्रतिमाह चुकाना होगा। साथ ही कई यूजर्स ने ट्विटर पर दावा किया था कि कंपनी ने 42 डॉलर की कीमत पर वेबसाइट पर प्रोफेशनल प्लान ऑप्शन को नोट करना शुरू कर दिया। यहा पढ़ें पूरी खबर
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।