Hindi News
›
Technology
›
Tech Diary
›
Mark Zuckerberg and Wife Priscilla Chan Welcome their 3rd baby Daughter Aurelia share photo on instagram
{"_id":"641dba719db69c4b3c04ece2","slug":"mark-zuckerberg-and-wife-priscilla-chan-welcome-their-3rd-baby-daughter-aurelia-share-photo-on-instagram-2023-03-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mark Zuckerberg: मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग तीसरी बार बने पिता, सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी की तस्वीर","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Mark Zuckerberg: मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग तीसरी बार बने पिता, सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी की तस्वीर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Fri, 24 Mar 2023 08:27 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मार्क ने सोशल मीडिया पर बच्ची का फोटो भी शेयर किया है और उसे ईश्वर का आशीर्वाद बताया है। मार्क ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दुनिया में आपका स्वागत है।
मार्क जकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान
- फोटो : सोशल मीडिया
मेटा के मालिक और सीईओ मार्क जकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान तीसरी बार अभिभावक बन गए हैं। जकरबर्ग ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। मार्क ने सोशल मीडिया पर बच्ची का फोटो भी शेयर किया है और उसे ईश्वर का आशीर्वाद बताया है। मार्क ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दुनिया में आपका स्वागत है।
जकरबर्ग ने सोशल मीडिया पर बताया बेटी का नाम
मार्क जकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने सोशल मीडिया पर बेटी का स्वागत किया है। मार्क ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी ऑरेलिया चैन जुकरबर्ग! को लेकर पोस्ट किया है। मार्क ने लिखा, "दुनिया में आपका स्वागत है, ऑरेलिया चैन जुकरबर्ग! आप ईश्वर का आशीर्वाद हैं।" बता दें कि जकरबर्ग और चान पहले से दो बच्चों अगस्त (5 वर्ष) और मैक्सिमा (7 वर्ष) के अभिभावक हैं।
जकरबर्ग और चान की प्रेम कहानी 2003 में शुरू हुई। दोनों की पहली मुलाकात हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की पार्टी में बाथरूम के लिए कतार में लगे हुई थी। इसके बाद दोनों ने सितंबर 2010 में फेसबुक पर साथ होने की घोषणा की और साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। बता दें कि इस जोड़ी ने हाल ही में अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।