Hindi News
›
Technology
›
Tech Diary
›
major internet outage leaving Zomato paytm and hotstar like services down news in Hindi
{"_id":"60f9a2ae240d500dae13e526","slug":"major-internet-outage-leaving-zomato-paytm-and-hotstar-like-services-down-news-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंटरनेट डाउन: जोमैटो, पेटीएम और डिज्नी हॉटस्टार समेत कई प्रमुख एप हुए ठप, जानिए पूरा मामला","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
इंटरनेट डाउन: जोमैटो, पेटीएम और डिज्नी हॉटस्टार समेत कई प्रमुख एप हुए ठप, जानिए पूरा मामला
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Thu, 22 Jul 2021 10:30 PM IST
गुरुवार की शाम को पेटीएम, जोमैटो, डिज्नी हॉटस्टार, सोनी लिव और प्ले स्टेशन नेटवर्क जैसी कई इंटरनेट आधारित सेवाएं डाउन हो गईं। यह समस्या भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के सामने आई। अभी इसके पीछे की वजह का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। लेकिन, कहा जा रहा है कि ऐसा अकामाई वेब इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते हुआ है।
इंटनेट इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने वाली अकामाई टेक्नोलॉजीज ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने कहा कि हम सक्रिय रूप से इसकी जांच कर रहे हैं। इंटरनेट आउटेज ट्रैकर डाउनडिटेक्टर के अनुसार समस्या गुरुवार रात करीब 8.55 बजे आई, जो पांच मिनट में ही बड़े स्तर पर पहुंच गई।
पेटीएम ने एक ट्वीट में बताया कि अकामाई में वैश्विक आउटेज के चलते कुछ सेवाएं प्रभावित रहेंगी। हम इसके समाधान के लिए काम कर रहे हैं। वहीं, जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने एक ट्वीट में इसी कारण का हवाला देते हुए कहा कि हमारा एप डाउन है और हमारी टीम सभी ऑर्डर समय पर पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।