रिलायंस जियो इस वक्त देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो के ग्राहकों की संख्या 40 करोड़ से अधिक है। ऐसे में जब भी जियो का कोई प्लान लॉन्च होता है तो उसकी चर्चा प्रमुखता से होती है। रिलायंस जियो फोन और सिम कार्ड के अलावा JioFi की बिक्री भी करता है जो कि एक हॉटस्पॉट डिवाइस है। JioFi का फायदा यह है कि इससे आप कई लैपटॉप और फोन को कनेक्ट करके इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। JioFi के लिए कंपनी के पास तीन बेहतरीन प्लान हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। एक प्लान 249 रुपये है जिसमें 30 जीबी डाटा मिलता है। आइए जानते हैं JioFi के सभी प्लान के बारे में...
JioFi के 249 रुपये वाले प्लान में कुल 30 जीबी डाटा मिलता है, हालांकि यह सिर्फ डाटा प्लान है, ऐसे में आपको कॉलिंग या मैसेजिंग जैसी कोई सुविधा नहीं मिलती है। यह प्लान सिर्फ इंटरप्राइजेज के लिए आता है और यह प्लान 18 महीने के लॉक-इन पीरियड के साथ आता है।
JioFi के 299 रुपये वाला प्लान 40 जीबी डाटा के साथ आता है। इसका भी लॉक-इन पीरियड 18 महीने का है। डाटा खत्म होने के बाद इसकी स्पीड 64 Kbps हो जाएगी
JioFi का यह प्लान 50 जीबी डाटा और 18 महीने के लॉक-इन पीरियड के साथ आता है।
आपको बता दें कि JioFi मुफ्त में मिलता है। इस्तेमाल के बाद आप इसे वापस भी कर सकते हैं, हालांकि यदि आपकी कोई कंपनी है तो आपको कम-से-कम 200 JioFi का ऑर्डर देना होगा।
JioFi के फीचर्स की बात करें तो इसमें 150Mbps तक की स्पीड मिलती है। इसके अलावा इसमें 2300mAh की बैटरी दी गई है जो कि करीब 5-6 घंटे का बैकअप देती है। इसके साथ एक बार में 10 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है।
विस्तार
रिलायंस जियो इस वक्त देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो के ग्राहकों की संख्या 40 करोड़ से अधिक है। ऐसे में जब भी जियो का कोई प्लान लॉन्च होता है तो उसकी चर्चा प्रमुखता से होती है। रिलायंस जियो फोन और सिम कार्ड के अलावा JioFi की बिक्री भी करता है जो कि एक हॉटस्पॉट डिवाइस है। JioFi का फायदा यह है कि इससे आप कई लैपटॉप और फोन को कनेक्ट करके इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। JioFi के लिए कंपनी के पास तीन बेहतरीन प्लान हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। एक प्लान 249 रुपये है जिसमें 30 जीबी डाटा मिलता है। आइए जानते हैं JioFi के सभी प्लान के बारे में...