लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Jio becomes the first telecom operator to launch 5G service in Haridwar

Jio True 5G: हरिद्वार में 5G सेवा शुरू करने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बना जियो

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 04 Feb 2023 02:43 PM IST
सार

राज्य की राजधानी देहरादून से लेकर भारत-तिब्बत सीमा पर उत्तराखंड के आखिरी भारतीय गांव माणा तक पूरे राज्य में जियो का नेटवर्क बेहद मजबूत है। राज्य में जियो एकमात्र ऑपरेटर है, जो सभी चार धामों में, श्री केदारनाथ धाम के ट्रेक मार्ग पर और 13,650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में अपनी सेवाएं दे रहा है।

Jio becomes the first telecom operator to launch 5G service in Haridwar
Jio 5G in Haridwar - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रिलायंस जियो ने आज हर की पौड़ी से हरिद्वार में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत कर दीष इसके साथ ही देश भर में जियो का ट्रू 5जी 226 शहरों में पहुंच गया है। उत्तराखंड राज्य में हरिद्वार के पवित्र शहर व एतिहासिक स्थल है। राजधानी देहरादून के बाद हरिद्वार दूसरा शहर है जो जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से कनेक्ट हो गया है। हरिद्वार शहर में 5जी सर्विस उपलब्ध कराने वाला रिलायंस जियो अकेला टेलीकॉम ऑपरेटर है।



उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक संदेश में कहा, “यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि जियो नेटवर्क द्वार उत्तराखंड राज्य के देहरादून शहर से शुरू की गई 5जी नेटवर्क सेवाओं को विस्तारित करते हुए आज हरिद्वार शहर में अपनी 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। इस सेवा के प्रारंभ होने से हरिद्वार की समस्त जनता को ही नही अपित धर्म नगर हरिद्वार में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं सहित, निकट भविष्य में शुरू होने जा रही चार-धाम यात्रा के श्रद्धालु भी लाभान्वित होंगे।“


उन्होंने आगे कहा “चार-धाम यात्रा से पूर्व जियो नेटवर्क द्वारा 5जी सेवाओं की सुविधा प्रदान करना प्रशंसनीय है। निकट भविष्य में ऋषिकेश में प्रस्तावित G-20 सम्मेलन में भी इस सुविधा के लागू होने से राज्य को डिजिटल देवभूमि के रूप में उचित प्रतिनिधित्व करने में सहयोग प्राप्त होगा।“

राज्य की राजधानी देहरादून से लेकर भारत-तिब्बत सीमा पर उत्तराखंड के आखिरी भारतीय गांव माणा तक पूरे राज्य में जियो का नेटवर्क बेहद मजबूत है। राज्य में जियो एकमात्र ऑपरेटर है, जो सभी चार धामों में, श्री केदारनाथ धाम के ट्रेक मार्ग पर और 13,650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में अपनी सेवाएं दे रहा है।

हरिद्वार में लॉन्चिंग पर जियो प्रवक्ता ने कहा, “हरिद्वार में जियो ट्रू 5जी सेवाएं शुरू करने हम उत्साहित हैं। जियो ट्रू 5जी उत्तराखंड के नागरिकों के लिए ढेरों अवसर और समृद्धी के नए दरवाजे खोलेगा। हम माननीय मुख्यमंत्री जी के आभारी हैं। धामी जी और राज्य सरकार उत्तराखंड को डिजिटाइज़ करने के हमारे प्रयासों का लगातार समर्थन कर रही है। श्री गंगा सभा, हरिद्वार के सभी सदस्यों को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद।“

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed