लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   government also warned about the online threat of Google Chrome users, know what steps to take to protect them

अलर्ट: गूगल क्रोम यूजर्स का डाटा हो सकता है चोरी, सरकार ने भी दी चेतावनी, जानें क्या करें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Jeet Kumar Updated Wed, 15 Dec 2021 01:11 AM IST
सार

सरकार ने गूगल क्रोम ब्राउजर में विभिन्न कमजोरियों को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है और सभी यूजर्स को अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने का सुझाव दिया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Istock

विस्तार

गूगल क्रोम भारत ही नहीं दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला ब्राउजर है। अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है। कारण कि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से जुड़ी एजेंसी भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम ने गूगल क्रोम उपयोगकर्ताओं को गंभीर चेतावनी जारी की है। 



सीईआरटी-इन ने एक रिपोर्ट में बताया है कि क्रोम ब्राउजर को कई तकनीकी मामलों में कमजोर पाया गया है। साथ ही एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में मौजूद एक बग आर्बिटरी कोड लीक कर सकता है। इसके अलावा फोन में मौजूद अहम जानकारी भी हैकर तक पहुंचा सकता है। 


सरकार ने गूगल क्रोम ब्राउजर में विभिन्न कमजोरियों को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है और सभी यूजर्स को अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने का सुझाव दिया है। हैकर यूजर्स की परमिशन के बिना ही उसके फोन को ऑपरेट कर सकते हैं और कंप्यूटर पर जासूसी करने के लिए मैलवेयर भी छोड़ सकते हैं। 

ऑनलाइन खतरे से बचने के लिए क्या करें
सरकार के एडवाइजरी जारी करने के साथ-साथ गूगल ने क्रोम यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने की सलाह दी। गूगल ने हाल ही में विंडोज, मैक और लिनक्स के लिए क्रोम स्थिर चैनल को 96.0.4664.93 पर अपडेट किया है, जो सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। गूगल क्रोम ब्राउजर को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपना गूगल क्रोम ब्राउजर खोलें।
  • अपनी ब्राउजिंग स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन बिंदु विकल्प से सेटिंग पर जाएं।
  • इसके बाद सेटिंग में 'अबाउट क्रोम' पर क्लिक करें। एक बार जब आप इस पर क्लिक करते हैं, तो आपका गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट शुरू हो जाएगा।
  • फिर गूगल क्रोम ब्राउजर को फिर लॉन्च करें। कुछ देर बंद रहने के बाद इसे फिर से शुरू करें।
  • आपका गूगल क्रोम अपडेट हो गया है। अब आप ऑनलाइन हमलों से पहले से ज्यादा सुरक्षित रह सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;