विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   google warns users about smart tv malware os boxes and other device

Google का अलर्ट: Smart TV बन सकती है खतरे का कारण! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Mon, 29 May 2023 08:24 PM IST
सार

Xataka Android की रिपोर्ट ने पहले ही एंड्रॉयड टीवी से लैस कई बॉक्स-साइड के डिवाइस या सेट-टॉप बॉक्स द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा पर सवाल उठाया था। अब गूगल ने भी इन डिवाइस की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। 

google warns users about smart tv malware os boxes and other device
Smart TV - फोटो : iStock

विस्तार
Follow Us

जब किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी (Smart TV) में बदलने की बात आती है, तो कई उपयोगकर्ता Google टीवी या फायर टीवी के साथ क्रोमकास्ट खरीदने के बारे में सोचते हैं। लेकिन इंटरनेट पर ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बहुत सस्ते डिवाइस भी उपलब्ध हैं, जो कम कीमत के बावजूद कई रोचक फीचर्स के साथ आने का दावा करते हैं। लेकिन यह डिवाइस मैलवेयर से लैस हो सकते हैं। गूगल ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है।

कितने सुरक्षित हैं थर्ड पार्टी डिवाइस?

Xataka Android की रिपोर्ट ने पहले ही एंड्रॉयड टीवी से लैस कई बॉक्स-साइड के डिवाइस या सेट-टॉप बॉक्स द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा पर सवाल उठाया था। अब गूगल ने भी इन डिवाइस की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। गूगल का कहना है इस तरह के डिवाइस यदि कम कीमत में ज्यादा फीचर्स का दावा कर रहे हैं तो इससे आपकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

गूगल ने कहा कि इन डिवाइस की मार्केटिंग यह कहकर की जाती है, यह एंड्रॉयड टीवी पावर्ड बॉक्स हैं, लेकिन इनके पास गूगल एप और प्ले स्टोर का लाइसेंस नहीं होता है। यानी यह डिवाइस गूगल से सर्टिफाइड नहीं है और इनमें मैलवेयर होने की अधिक संभावनाएं हैं। 

डिवाइस सस्ते लेकिन खतरा महंगा!

आमतौर पर, एंड्रॉयड टीवी पर मैलवेयर की मौजूदगी से जुड़ी यह समस्या मुख्य रूप से कम कीमत वाले डिवाइस में देखी जाती है, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचे जाते हैं। ऐसे डिवाइस आम तौर पर अनजान ब्रांड के प्रोसेसर से लैस होते हैं। यानी इन डिवाइस में मैलवेयर इंजेक्ट करना काफी आसान हो जाता है। यदि आपके Android टीवी में AllWinner या RockChip का प्रोसेसर है, तो यह बहुत निश्चित है कि आपका डाटा खतरे में है। और बहुत संभव है कि आपके डिवाइस में पहले से मैलवेयर लोड किया गया है। 

डिवाइस में होता है मैलवेयर का खतरा!

गूगल का कहना है कि ये एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (एओएसपी) का उपयोग करते हैं, ऐसे में मैलवेयर का खतरा काफी बढ़ जाता है। AllWinnet T95 चिप पर आधारित इसका डिकोडर, कमांड और कंट्रोल सर्वर के साथ और बैकग्राउंड में और यूजर्स की जानकारी के बिना दुनिया भर के हजारों अन्य एंड्रॉयड टीवी डिवाइस के साथ बॉट्स के नेटवर्क से जुड़ा था। 

ऐसे चेक करें आपका डाटा सुरक्षित है कि नहीं?

यदि आपके पास एंड्रॉयड टीवी वाला थर्ड पार्टी डिवाइस है और वह एंड्रॉयड टीवी पावर्ड बॉक्स हैं तो उनमें प्ले प्रोटेक्ट सर्टिफाइड सर्टिफिकेशन होगा। आप इसे डिवाइस में चेक भी कर सकते हैं। प्ले प्रोटेक्ट सर्टिफाइड सर्टिफिकेशन चेक करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है और यहां से टॉप राइट कॉर्नर से प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। अब यहां से आपको सेटिंग्स में जाना है और अबाउट वाले सेक्शन में से 'Play Protect Certification' पर जाना है। यहां आपको दिख जाएगा कि आपके डिवाइस में प्ले प्रोटेक्ट सर्टिफाइड सर्टिफिकेशन है या नहीं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें