{"_id":"64789f8c5041d1c09106a908","slug":"google-has-banned-these-android-apps-you-may-delete-them-immediately-2023-06-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"App Alert: गूगल ने इन एंड्रॉयड एप को किया बैन, आपके फोन में हैं इंस्टॉल तो तुरंत करें डिलीट","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
App Alert: गूगल ने इन एंड्रॉयड एप को किया बैन, आपके फोन में हैं इंस्टॉल तो तुरंत करें डिलीट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Fri, 02 Jun 2023 02:34 PM IST
इस तरह के एप में कई बार लोगों को दो से तीन गुना तक लोन चुकाना पड़ता है। और लोन वापस नहीं लेने पर कई बार फोटो, वीडियो वायरल करने और रिश्तेदारों में बदनाम करने तक की धमकी दी जाती है।
टेक दिग्गज गूगल (Google) ने अपने एप स्टोर से ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाले कई सारे एप को बैन कर दिया है। इन एप्स को अब इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। गूगल ने 31 मई से इन पर बैन लगा दिया है। गूगल ने इन एप को गूगल प्ले स्टोर से ग्राहकों को झूठा दावा करने और गलत तरीके से लोन की रिकवरी करने के आरोप में बैन किया है। बता दें कि गूगल ने हाल ही में पर्सनल लोन के एप्स के नियमों में भी संशोधन किया है।
गूगल ने हटाए 2000 से ज्यादा मोबाइल एप
गूगल ने 2 हजार से भी ज्यादा मोबाइल एप को अपने प्ले स्टोर से हटाया है। यह एप पर्सनल लोन ऑफर कर रहे थे और फिर रिकवरी के लिए लोगों को ब्लैकमेल तक करते थे।
दरअसल, भारत सरकार पर्सनल लोन देने वाले एप पर सख्ती बरत रही है और अब इस तरह के एप को लोन देने की इजाजत नहीं है। इस मामले में भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने गूगल से जवाब भी मांगा था। जिसके जवाब में गूगल ने 2000 से अधिक पर्सनल लोन देने वाले एप को बैन किया है।
इन एप पर लगा बैन
गूगल ने पर्सनल लोन देने वाले एप पर प्रतिबंध लगाया है, जो लोन के नाम पर संवेदनशील डाटा, जैसे फोटो और कॉन्टैक्ट तक पहुंच प्राप्त करते हैं। वहीं गूगल के नियम के अनुसार, उन एप को बैन किया गया है, जो सीधे यूजर्स को पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। साथ ही जो एप लीड जेनरेटर हैं और ग्राहकों को थर्ड पार्टी लोनिंग से जोड़ते हैं, को बैन किया गया है।
इसलिए बैन हुए पर्सनल लोन एप
कुछ समय से पर्सनल लोन एप को लेकर लोगों की शिकायतें सामने आ रही थीं. जिन पर लोन की गलत तरीके से रिकवरी करने और कई मामलों में ब्लैकमेल करने तक के मामले सामने आ रहे थे। कई लोगों ने इस एप की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सुसाइड तक कर लिया था।
दरअसल, ये एप आसान प्रोसेस और कम समय में लोन देने का लालच देते हैं, फिर अधिक ब्याज के साथ पैसे वसूलते हैं। कई बार लोगों को दो से तीन गुना तक लोन चुकाना पड़ता है। और लोन वापस नहीं लेने पर कई बार फोटो, वीडियो वायरल करने और रिश्तेदारों में बदनाम करने तक की धमकी दी जाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।