{"_id":"6470a53ad061dedf0e0a55b8","slug":"ex-google-ceo-claims-ai-tools-like-chatgpt-can-kill-or-harm-many-many-people-2023-05-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गूगल के पूर्व सीईओ का दावा: ChatGPT जैसे एआई टूल इंसानों को खत्म कर देंगे, लाखों लोग होंगे प्रभावित","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
गूगल के पूर्व सीईओ का दावा: ChatGPT जैसे एआई टूल इंसानों को खत्म कर देंगे, लाखों लोग होंगे प्रभावित
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 26 May 2023 06:02 PM IST
गूगल के पूर्व सीईओ गूगल के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट (ric Schmidt) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के बुरे प्रभावों के प्रति लोगों को आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि ChatGPT जैसे एआई टूल इंसानों को मार सकते हैं या उन्हें किसी भी अन्य तरीके से भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस (AI) टूल को लेकर तमाम बड़े एक्सपर्ट चेतावनी दे रहे हैं। कई बड़ी टेक कंपनियों के सीईओ इसके पक्ष में भी नहीं हैं। एलन मस्क जैसे शख्स ने कहा है कि एआई टूल पर कम-से-कम छह महीने तक काम बंद कर देना चाहिए। ChatGPT जैसे एआई टूल पिछले कुछ महीनों में काफी लोकप्रिय हुए हैं। अब गूगल के पूर्व सीईओ गूगल के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट (ric Schmidt) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के बुरे प्रभावों के प्रति लोगों को आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि ChatGPT जैसे एआई टूल इंसानों को मार सकते हैं या उन्हें किसी भी अन्य तरीके से भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
उन्होंने कहा, ''एआई के साथ मेरी चिंता वास्तव में अस्तित्वगत है और अस्तित्वगत जोखिम को कई, कई, कई, कई लोगों को नुकसान पहुंचाने या मारे जाने के रूप में परिभाषित किया गया है। ये ऐसे परिदृश्य हैं जो आज नहीं हैं, लेकिन जल्द ही बड़े साइबर मुद्दों के रूप में दुनिया के सामने आएंगे।"
श्मिट ने गलत भावना से एआई के दुरुपयोग को रोकने के लिए कार्रवाई करने वाली सरकारों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकारों को यह सुनिश्चित करने के लिए नियमों और निगरानी पर अधिक मेहनत करने की जरूरत है ताकि एआई का इस्तेमाल किसी हथियार के रूप में ना हो।
श्मिट 2001 से 2011 तक Google के CEO रहे और बाद में 2015 तक कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। उन्होंने एआई पर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग का भी नेतृत्व किया। एआई को लेकर होने वाले ऑटोमेशन से नौकरियों पर भी खतरे की घंटी दिख रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।