{"_id":"647c185c85b34c288c0314a8","slug":"elon-musk-desi-look-in-aigenerated-pictures-goes-viral-see-his-reaction-2023-06-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Elon musk: दूल्हा बने एलन मस्क! AI ने बनाई ऐसी फोटो लोग हो गए हैरान, जमकर हो रही वायरल","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Elon musk: दूल्हा बने एलन मस्क! AI ने बनाई ऐसी फोटो लोग हो गए हैरान, जमकर हो रही वायरल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Sun, 04 Jun 2023 10:22 AM IST
एलन मस्क पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर स्पेसएक्स के मालिक Elon musk की एक एआई-जेनरेट की गई तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें अरबपति की दिलचस्पी भी दिखी। इन फोटो ने मस्क का देसी अंदाज लोगों को हैरान कर रहा है। इन फोटो में मस्क को भारतीय दूल्हे के रूप में दिखाया गया है, जो एक सुनहरी शेरवानी पहने हुए हैं। फोटो एकदम असली लग रही हैं और इन्हें सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी किया जा रहा है। इन फोटो को मस्क ने भी पसंद किया है।
दूल्हा बने एलन मस्क!
इन तस्वीरों को मिडजर्नी का उपयोग करके बनाया गया है और एलन मस्क को एक भारतीय दूल्हे के रूप में दिखाया गया है। मस्क ने एक सुनहरी शेरवानी पहनी हुई है और एक देसी उत्सव में नाच रहे हैं। आई-जनरेट की गई तस्वीरों में उन्हें शादी के मेहमानों के साथ नाचते हुए, शानदार पोज देते हुए और यहां तक कि घोड़े की सवारी करते हुए भी दिखाया गया है।
A midjourney art of Elon Musk in an Indian attire is going viral in India. 🇮🇳 pic.twitter.com/LD1KuIAHET
तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद मस्क ने खुद इस पर ध्यान दिया और अपनी प्रतिक्रिया शेयर की। मस्क को यह फोटो पसंद आई हैं और ट्विटर पर रिप्लाई लेते हुए मस्क ने लिखा, "आई लव इट,"। मस्क ने इस मैसेज के साथ भारतीय ध्वज इमोटिकॉन्स को भी शेयर किया है।
यूजर्स कर रहे तारीफ
कई सोशल मीडिया यूजर्स एआई-जनित फोटो में पारंपरिक भारतीय पोशाक में मस्क को देखकर खुश थे। एक फॉलोअर ने कमेंट कर लिखा, "आप पर अच्छा लग रहा है।" वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा, "मुझे लगता है कि एलन को अपना करियर लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर में बदल लेना चाहिए।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।