Hindi News
›
Technology
›
Tech Diary
›
Elon Musk becomes the most followed person on Twitter leaving behind Barack Obama
{"_id":"6427d83d59773e82460f3b05","slug":"elon-musk-becomes-the-most-followed-person-on-twitter-leaving-behind-barack-obama-2023-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Elon Musk: ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स बने एलन मस्क, बराक ओबामा को छोड़ा पीछे","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Elon Musk: ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स बने एलन मस्क, बराक ओबामा को छोड़ा पीछे
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 01 Apr 2023 12:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अब दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले शख्स भी हो गए हैं। 51 वर्षीय एलन मस्क ने फॉलोअर्स के मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी पीछे छोड़ दिया है।
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स बन गए हैं। 193 बिलियन डॉलर से अधिक संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अब दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले शख्स भी हो गए हैं। 51 वर्षीय एलन मस्क ने फॉलोअर्स के मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी पीछे छोड़ दिया है।
खबर लिखे जाने तक एलन मस्क के ट्विटर फॉलोअर्स 133,092,775 हो गए हैं। बराक ओबामा के फॉलोअर्स 133,040,842 हैं। एलन मस्क ने पिछले साल जून में 100 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार किया था और उसके बाद से उनकी लोकप्रियता हर रोज बढ़ रही है और साथ में फॉलोअर्स भी बढ़ रहे हैं।
ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में टॉप- की लिस्ट में 113.3 मिलियन फॉलोअर्स के साथ तीसरे नंबर पर गायक जस्टिन बीबर, 108.3 मिलियन फॉलोअर्स के साथ गायिका कैटी पेरी चौथे स्थान पर और 108.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ गायिका रिहाना पांचवें स्थान पर हैं। ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने की लिस्ट में फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 108.1 मिलियन फॉलोअर्स के साथ छठे स्थान और गायक टेलर स्विफ्ट 92.5 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सातवें स्थान पर हैं।
इस लिस्ट में भारत से एक ही शख्स का नाम शामिल है और हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 87.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ नरेंद्र मोदी आठवें स्थान पर हैं। गायिका-अभिनेत्री लेडी गागा और कॉमेडियन एलेन डीजेनर्स क्रमशः 84.7 मिलियन फॉलोअर्स और 76.3 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले स्थानों में नौवें और दसवें स्थान पर हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।