लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   CERT IN issues an urgent warning to some Microsoft users details here

अलर्ट: सरकार ने दी चेतावनी, माइक्रोसॉफ्ट के इस प्रोडक्ट में है बड़ी खामी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Fri, 27 Jan 2023 12:59 PM IST
सार

CERT-IN ने Microsoft Edge वेब ब्राउजर में बड़ा बग निकाला है। माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर को लेकर CERT-IN की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। CERT-In की वेबसाइट पर इस अलर्ट को पब्लिश किया गया है। अलर्ट में कहा गया है कि Microsoft Edge (Chromium) में एक बग है जिसका फायदा उठाकर हैकर किसी सिस्टम की सारी सिक्योरिटी को तोड़कर उसे हैक कर सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट एज
माइक्रोसॉफ्ट एज - फोटो : Twitter

विस्तार

भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-IN) ने माइक्रोसॉफ्ट के एक ब्राउजर को लेकर अलर्ट जारी किया है। CERT-IN देश में किसी ऑपरेटिंग सिस्टम या संभावित साइबर बग या साइबर अटैक के बारे में लोगों को आगाह करती है। अब CERT-IN ने Microsoft Edge वेब ब्राउजर में बड़ा बग निकाला है। माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर को लेकर CERT-IN की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।



CERT-In की वेबसाइट पर इस अलर्ट को पब्लिश किया गया है। अलर्ट में कहा गया है कि Microsoft Edge (Chromium) में एक बग है जिसका फायदा उठाकर हैकर किसी सिस्टम की सारी सिक्योरिटी को तोड़कर उसे हैक कर सकते हैं। यह पहला मौका नहीं है जब CERT-In ने इस तरह का कोई अलर्ट जारी किया है। आमतौर पर CERT-In की ओर से प्रत्येक महीने किसी-ना-किसी एप या ब्राउजर या ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर अलर्ट आ जाता है।


CERT-IN ने कहा है कि इस बग का फायदा उठाकर हैकर किसी भी सिस्टम को रिमोट कंट्रोल पर ले सकते हैं और उसमें मौजूद किसी भी जानकारी को हासिल कर सकते हैं। इस खामी की मदद से हैकर्स किसी बी सिस्टम को एक स्पेशल रिक्वेस्ट भी भेज सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक Microsoft Edge ब्राउजर का वर्जन 109.0.1518.61 इस खामी से प्रभावित है।

अपने सिस्टम को इस बग से कैसे बचाएं
CERT-IN ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस खामी से बचने के लिए अपने Microsoft Edge को तुरंत अपडेट करें। Microsoft ने भी इस ब्राउजर का एक नया वर्जन जारी कर दिया है। ब्राउजर को अपडेट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ब्राउजर को ओपन करें और राइट में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करके सेटिंग में जाएं और फिर About Microsoft Edge पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपडेट का विकल्प मिल जाएगा। अपडेट के बाद अपने ब्राउजर को री-स्टार्ट जरूर करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;