लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Bard vs ChatGPT difference between Bard and ChatGPT and Will Kill Search Engine Explained in hindi

Bard Vs ChatGPT: बार्ड और चैटजीपीटी एक-दूसरे से कितने अलग, सर्च इंजन के लिए ये कितने खतरनाक?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Wed, 08 Feb 2023 11:28 AM IST
सार

Bard Vs ChatGPT: इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि दोनों एआई चैटबॉट्स बार्ड और चैटजीपीटी कैसे एक दूसरे से अलग हैं। साथ ही सर्च इंजन और एआई चैटबॉट्स की लड़ाई को भी समझेंगे। 

Bard Vs ChatGPT
Bard Vs ChatGPT - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गूगल की नई एआई चैटबॉट सर्विस गूगल बार्ड (Google Bard) की घोषणा के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट्स और टेक कंपनियों के बीच वर्चस्व की होड़ शुरू हो गई है। गूगल ने अपने नए एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशनल एआई सर्विस बार्ड को फिलहाल यूजर्स के फीडबैक के लिए जारी किया है। यानी कंपनी ने फिलहाल बार्ड की सार्वजनिक रिलीज नहीं की है। लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट और गूगल की एआई को लेकर जंग तेज हो गई है। ऐसे में बार्ड बनाम चैटजीपीटी के साथ यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या गूगल जैसे सर्च इंजन बंद हो जाएंगे। यदि आप भी इसी तरह के सवाल के जवाब जानना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि दोनों एआई चैटबॉट्स बार्ड और चैटजीपीटी कैसे एक दूसरे से अलग हैं। साथ ही सर्च इंजन और एआई चैटबॉट्स की लड़ाई को भी समझेंगे। चलिए जानते हैं।



क्या है Bard?

दरअसल, बार्ड एक चैटबॉट सर्विस है, जो कि ChatGPT की तरह ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित है। बार्ड को अभी लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने इसके काम करने के तरीके और इसके फीचर्स के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी उपलब्ध करा दी है। मौजूदा जानकारी के अनुसार, बार्ड को LaMDA टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बनाया गया है।

यह LaMDA और गूगल के अपने कन्वर्सेशनल एआई चैटबॉट पर आधारित है। इसे कंपनी ने सीईओ सुंदर पिचाई ने "प्रायोगिक संवादी AI सेवा" यानी एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशनल एआई सर्विस कहा है और गूगल आने वाले हफ्तों में इसे टेस्टर्स के लिए खोल दिया जाएगा और टेस्टिंग के बाद जनता के लिए बार्ड अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध होगा। 

क्या है ChatGPT?

ChatGPT भी एक एआई आधारित चैटबॉट है। यह पहले से मौजूद डाटा के आधार पर सवालों के जवाब देता है। चैटजीपीटी से आप किसी गहरे दार्शनिक सवालों से लेकर अपनी छोटी छोटी समस्याओं के बारे में पूछ सकते हैं। इस पर आप जो सवाल पूछते हैं।

उसका यह लगभग सटीक उत्तर देता है। यही वजह है, जिसके चलते महज कुछ ही दिनों में चैटजीपीटी पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका है। और अब दो महीने के भीतर ही इसने 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: Bard: AI बाजार को कब्जाने की होड़ शुरू, ChatGPT के जवाब में आया गूगल का ‘कवि’, ब्लेक लिमोइन से है ये कनेक्शन!
 

क्या है OpenAI?

ChatGPT के साथ ही लोगों में OpenAI को लेकर भी काफी कंफ्यूजन है। दरअसल, OpenAI नाम से लोग इसके ओपन होने का अंदाजा लगा रहे हैं, लेकिन यह एक कंपनी का नाम है, जिसने ChatGPT को बनाया है। हाल ही में कंपनी ने अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान जारी किया है। यानी कंपनी के बास फ्री वाली सर्विस भी है लेकिन सब्सक्रिप्शन सर्विस काफी फास्ट और नए फीचर्स के साथ आती है।

बता दें कि OpenAI ने ही चैटजीपीटी को 30 नवंबर, 2022 के दिन लॉन्च किया है। ओपन एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रिसर्च करने वाली कंपनी है। इसकी शुरुआत साल 2015 में एलन मस्क और सैम अल्टमैन ने मिलकर की थी। हालांकि, साल 2018 में एलन मस्क ने इस कंपनी को छोड़ दिया था। ओपनएआई में माइक्रोसॉफ्ट सहित कई दिग्गज टेक कंपनियों का निवेश है। 

क्या सर्च इंजन को खत्म कर देगा एआई?

ChatGPT And Google
ChatGPT And Google - फोटो : Istock
इसका जवाब है नहीं। ChatGPT की लॉन्चिंग के बाद इसकी लोकप्रियता को देखकर गूगल सहित कई टेक दिग्गजों ने सर्च इंजन पर खतरा बताया था। लेकिन अब ऐसा नहीं लगता है। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपनी कई सर्विस को चैटजीपीटी से लैस किया है और आज ही माइक्रोसॉफ्ट ने  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नए बिंग और एड ब्राउजर की घोषणा की है।

वहीं गूगल ने भी बार्ड की घोषणा के साथ ही कहा है कि नए एआई टूल की मदद से गूगल यूजर्स को बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता के संयोजन से लैस जवाब उपलब्ध कराने वाला है। फिलहाल गूगल लोगों के सवालों के जवाब देने के लिए अन्य वेबसाइट्स का लिंक उपलब्ध कराता है। यानी कि गूगल सर्च इंजन को बंद नहीं किया जाने वाला बल्कि कंपनी अपने सर्च इंजन के साथ एआई चैटबॉट को अपडेट कर सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;