{"_id":"6479fdb6ae3cefe20206bb38","slug":"aws-india-and-south-asia-head-puneet-chandok-resigns-2023-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Puneet Chandok: अमेजन के शीर्ष अधिकारी पुनीत चंडोक ने दिया इस्तीफा, चार साल से संभाल रहे थे जिम्मेदारी","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Puneet Chandok: अमेजन के शीर्ष अधिकारी पुनीत चंडोक ने दिया इस्तीफा, चार साल से संभाल रहे थे जिम्मेदारी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Fri, 02 Jun 2023 08:03 PM IST
अमेजन वेब सर्विस (AWS) भारत और दक्षिण एशिया के कॉमर्शियल बिजनेस के प्रेसिडेंट पुनीत चंडोक ने कंपनी में इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह वैशाली कस्तूरे ने ली है। वैशाली अब तक मिड-मार्केट और ग्लोबल बिजनेस की एंटरप्राइज हेड का पद संभाल रहीं थीं। बता दें कि पुनीत चंडोक का इस्तीफा 31 अगस्त से प्रभावी होगा। अमेजन वेब सर्विस ने भी चंडोक के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है।
चंडोक की जगह लेंगी वैशाली कस्तूरे
अमेजन वेब सर्विस ने कहा, 'हम पुनीत को उनके 4 सालों के योगदान और लीडरशिप के लिए धन्यवाद देते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। AWS ने कहा कि पुनीत चंडोक के इस्तीफे के बाद वैशाली कस्तूरे ने तत्काल प्रभाव से AWS इंडिया और साउथ एशिया कमर्शियल बिजनेस के इंटरिम लीडर के रोल को संभाल लिया हैं।
बता दें कि वैशाली अभी तक मिड-मार्केट और ग्लोबल बिजनेस की एंटरप्राइज हेड का पद संभाल रहीं थीं। बता दें कि पुनीत चंडोक ने इससे पहले मैकिन्से एंड कंपनी (McKinsey & Co.) और IBM ग्लोबल सर्विसेज में लीडरशिप की भूमिका निभाई है।
2030 तक 12.7 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी कंपनी
चंडोक ने AWS की क्लाउड टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने में अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि हाल ही में चंडोक ने देश में क्लाउड सर्विस की बढ़ती ग्राहक मांग को देखते हुए 2030 तक भारत में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में 12.7 बिलियन डॉलर यानी करीब 1.05 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना की घोषणा की थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।