{"_id":"6476c76155ab21be690570c3","slug":"apple-wwdc23-swift-student-challenge-asmi-jain-from-indore-is-the-winner-2023-05-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WWDC23: इंदौर की असमी जैन बनीं एपल स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज की विजेता, आंखों के लिए बनाया यह खास एप","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
WWDC23: इंदौर की असमी जैन बनीं एपल स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज की विजेता, आंखों के लिए बनाया यह खास एप
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 31 May 2023 09:43 AM IST
Apple WWDC23 स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज में Swift कोड लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हुए ऑरिजनल एप्स बनाना होता है। इस चैलेंज में 30 देशों के छात्रों ने हिस्सा लिया था। इस चैलेंज के तहत हेल्थकेयर, स्पोर्ट्स, मनोरंजन और एनवायरमेंट से संबंधित एप डेवलप करने थे।
Apple WWDC23 Swift Student Challenge
- फोटो : apple
एपल के WWDC23 Swift स्टूडेंट चैलेंज के विजेता की घोषणा हो गई है। इस बार इसकी विजेता मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली असमी जैन बनी हैं। असमी महज 20 वर्ष की हैं और वे मेडी-कैप्स विश्वविद्यालय की छात्रा हैं। Apple WWDC23 स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज में Swift कोड लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हुए ऑरिजनल एप्स बनाना होता है। इस चैलेंज में 30 देशों के छात्रों ने हिस्सा लिया था। इस चैलेंज के तहत हेल्थकेयर, स्पोर्ट्स, मनोरंजन और एनवायरमेंट से संबंधित एप डेवलप करने थे।
विजेताओं की घोषणा के दौरान एपल के वर्ल्डवाइड डेवलपर रिलेशंस के वाइस प्रेसिडेंट सुसान प्रेस्कॉट ने कहा, "हम अपने स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज में प्रवेश करने वाले युवा डेवलपर्स से मिलने वाली प्रतिभा से चकित हैं। इस साल के सबमिशन ने न केवल अगली पीढ़ी की डिवाइस के निर्माण की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया, जो हमारे जीवन को बेहतर बनाएंगे, बल्कि नई तकनीकों और डिवाइस को अपनाने और उन्हें मूल और रचनात्मक तरीकों से तैयार करने की इच्छा भी प्रदर्शित किया।"
असमी जैन को कहां से मिला एप बनाने का आइडिया
इंदौर में मेडी-कैप्स विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली असमी जैन के दोस्त के चाचा को मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी जिसके बाद उन्हें आंखों में दिक्कत हुई और फिर पैरालिसिस हो गया। जैन के दोस्त के चाचा अपनी आंखों के मूव नहीं कर पा रहे थे। इसे देखते हुए असमी ने एक ऐसा एप बनाया जो यूजर्स की आंखों की मूवमेंट को ट्रैक कर सकता है। इस एप की मदद से लोगों की एक्सरसाइज भी कर सकते हैं। यह एप उनके लिए काफी मददगार है जिन्हें आंखों की गंभीर समस्या है या आंखों का पैरालिसिस है। असमी का अगला लक्ष्य एक ऐसे एप को तैयार करना है जिसकी मदद से लोग अपने चेहरे की एक्सरसाइज कर सकें।
5 जून से शुरू होने वाला है एपल का WWDC
एपल का वार्षिक इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस यानी WWDC 2023 पांच जून से शुरू होने जा रहा है। कंपनी द्वारा इवेंट में आईओएस, मैकओएस, आईपैडओएस, टीवीओएस और वॉचओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के आगामी वर्जन के लॉन्च की उम्मीद है। कंपनी इस इवेंट में अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट को भी पेश करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए VR इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स को इवेंट में आमंत्रित किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।