{"_id":"647d5e2c0b91397d07007498","slug":"apple-wwdc-2023-today-when-and-where-to-watch-event-what-to-expect-2023-06-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Apple WWDC 2023: आज से शुरू हो रहा एपल का बड़ा टेक इवेंट, ऐसे देखें लाइव","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Apple WWDC 2023: आज से शुरू हो रहा एपल का बड़ा टेक इवेंट, ऐसे देखें लाइव
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 05 Jun 2023 09:32 AM IST
WWDC 2023 में ही iPadOS 17, macOS 14, watchOS 10 और tvOS 17 की लॉन्चिंग हो सकती है। iOS 17 के साथ कंपनी कई छोटे बड़े बदलाव कर सकती है। iOS 17 के साथ iPadOS 17, macOS 14, watchOS 10 और tvOS 17 की लॉन्चिंग भी हो सकती है।
एपल का वर्ल्ड वाइड डेवलपर (WWDC 2023) आज यानी पांच जून से शुरू होने जा रहा है। WWDC 2023 का आयोजन हर साल होता है। वैसे तो यह एपल का एक सॉफ्टवेयर इवेंट है, लेकिन इसमें कई तरह के हार्डवेयर प्रोडक्च भी लॉन्च होते हैं। इस बार WWDC 2023 का आयोजन 5-9 जून के बीच होने जा रहा है। आइए जानते हैं इस इवेंट के बारे में विस्तार से...
कैसे देख सकते हैं Apple WWDC 2023?
Apple अपने इस WWDC 2023 का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल पर करेगा। इसके अलावा एपल की आधिकारिक साइट पर भी इसका लाइव प्रसारण होगा। आप सफारी, क्रोम और Microsoft Edge ब्राउजर पर WWDC 2023 को लाइव देख सकते हैं। एपल की साइट पर ‘Watch Now’ का बटन भी लाइव हो गया है।
कब से होगा WWDC 2023 का प्रसारण?
भारतीय समयानुसार WWDC 2023 का लाइव प्रसारण रात के 10:30 बजे से शुरू होगा। इवेंट की शुरुआत एपल के सीईओ टीम कुक के कीनोट के साथ होगी। एपल के इस इवेंट का प्रसारण कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में बने एपल पार्क के कैम्पस से होगा।
Apple WWDC 2023 से क्या हैं उम्मीदें?
एपल के इस मेगा इवेंट में Reality Pro AR हेडसेट से भी पर्दा उठ सकता है। कंपनी ने इसके लिए कई कई वर्चुअल रियलिटी एक्सपर्ट को आमंत्रित किया है। आमंत्रित लोगों की लिस्ट में VR टेक्नोलॉजी-केंद्रित पब्लिकेशन और रोड टू VR, UploadVR और नॉर्मन चैन जैसे पत्रकार शामिल हैं। वीआर और एक्सआर क्रिएटर और पब्लिकेशन के इनवाइट से इस बात का दावा और पुख्ता हो जाता है कि कंपनी इस इवेंट में मिक्स रियलिटी हेडसेट को पेश करने वाली है।
पिछले कई महीनों में इस मिक्स रियलिटी हेडसेट को लेकर दावे किए जा रहे हैं। दावा है कि इसे रियलिटी प्रो कहा जाएगा। हेडसेट कथित तौर पर एक यूजर्स की आंखों के काफी करीब होगा और उन्हें अपने सराउंडिंग देखने के लिए बाहरी कैमरों की मदद से वर्चुअल वर्ल्ड देखने की सुविधा देगा।
देखने मिलेगी iOS 17 की झलक
एपल अपने मेगा इवेंट में iOS 17 को भी पेश करेगा। इसके साथ कंपनी नई फीचर्स को भी पेश कर सकती है। वहीं WWDC 2023 में ही iPadOS 17, macOS 14, watchOS 10 और tvOS 17 की लॉन्चिंग हो सकती है। iOS 17 के साथ कंपनी कई छोटे बड़े बदलाव कर सकती है। iOS 17 के साथ iPadOS 17, macOS 14, watchOS 10 और tvOS 17 की लॉन्चिंग भी हो सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।