{"_id":"64252f95847c6cecdb0715f5","slug":"apple-wwdc-2023-announced-from-june-5-to-june-9-here-what-to-expect-2023-03-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"WWDC 2023: पांच से नौ जून के बीच होगा एपल का मेगा इवेंट, नए ओएस पर रहेगी दुनिया की नजर","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
WWDC 2023: पांच से नौ जून के बीच होगा एपल का मेगा इवेंट, नए ओएस पर रहेगी दुनिया की नजर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 30 Mar 2023 12:13 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
WWDC 2023 का आयोजन इस साल 5-9 जून के बीच होने जा रहा है। WWDC 2023 में नए ऑपरेटिंग सिस्टम और कुछ हार्डवेयर की भी लॉन्चिंग हो सकती है।
Apple ने अपने सालाना कांफ्रेंस वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस WWDC 2023 की घोषणा कर दी है। WWDC 2023 का आयोजन इस साल 5-9 जून के बीच होने जा रहा है। WWDC 2023 में नए ऑपरेटिंग सिस्टम और कुछ हार्डवेयर की भी लॉन्चिंग हो सकती है। इस बार WWDC 2023 का आयोजन ऑनग्राउंड (फिजिकल) हो रहा है। इवेंट का आयोजन एपल पार्क में होगा।
WWDC 2023 को कंपनी की साइट पर लाइव देखा जा सकता है। WWDC 2023 में iOS 17, iPadOS 17, macOS 14, watchOS 10 और tvOS 17 की लॉन्चिंग हो सकती है। इसके अलावा Reality Pro AR हेडसेट से भी पर्दा उठ सकता है।
एपल के AR/VR हेडसेट को एपल के सिलिकॉन चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि एपल फिलहाल MacBook Air पर काम रहा है जिसमें M3 चिपसेट मिलेगा। नए मैकबुक को 15 इंच की साइज में पेश किया जाएगा। M2 चिप को एपल ने WWDC 2022 में लॉन्च किया था।
हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया जा रहा है कि Apple iPhone 15 सीरीज सिर्फ ई-सिम के साथ ही आने वाली है। कई लीक रिपोर्ट में इसका दावा किया जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज को केवल ई-सिम के साथ पेश किया जाएगा। ऐसे में एक ही स्लॉट फिजिकल सिम का नहीं मिलेगा।
iPhone 14 series को अमेरिकी बाजार में केवल ई-सिम के साथ पेश किया गया है, लेकिन भारतीय बाजार में आईफोन 14 सीरीज ई-सिम और फिजिकल सिम दोनों स्लॉट के साथ मौजूद है। फ्रांस की वेबसाइट iGeneration की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज को अमेरिका समेत कई देशों में केवल ई-सिम के साथ लॉन्च किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।