Hindi News
›
Technology
›
Tech Diary
›
Apple users will be happy with the new iOS 17 But these old users will be disappointed
{"_id":"647ac38aeeff13fa9b05c76a","slug":"apple-users-will-be-happy-with-the-new-ios-17-but-these-old-users-will-be-disappointed-2023-06-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"iOS 17: नए आईओएस से एपल यूजर्स की होगी मौज! लेकिन पुराने यूजर्स होंगे निराश","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
iOS 17: नए आईओएस से एपल यूजर्स की होगी मौज! लेकिन पुराने यूजर्स होंगे निराश
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Sat, 03 Jun 2023 10:10 AM IST
एपल अपने नए डिवाइस की लॉन्चिंग के साथ कुछ पुराने आईफोन को बंद कर देता है। दरअसल, एपल आईफोन में 5 साल के लिए लेटेस्ट iOS का अपडेट देता है। यानी 5 साल के बाद आपको आईफोन में iOS अपडेट मिलता बंद हो जाता है।
टेक दिग्गज एपल का वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस यानी WWDC 2023 अगले तीन दिन में शुरू होने वाला है। इस इवेंट में एपल नए आईओएस iOS 17 की घोषणा कर सकता है। एपल यूजर्स के लिए नए आईओएस में बग फिक्स के साथ कई कमाल के फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। साथ ही परफॉरमेंस में भी सुधार देखने मिल सकता है। लेकिन कई पुराने यूजर्स को iOS 17 का अपडेट नहीं मिलने से निराश होने वाली है। इस बार iPhone X के साथ कंपनी अपना आईओएस अपडेट सपोर्ट बंद कर सकता है। बता दें कि एपल iOS 17 के साथ iPadOS 17, macOS 14, watchOS 10 और tvOS 17 की लॉन्चिंग भी हो सकती है।
इन आईफोन में नहीं मिलेगा अपडेट!
एपल अपने नए डिवाइस की लॉन्चिंग के साथ कुछ पुराने आईफोन को बंद कर देता है। दरअसल, एपल आईफोन में 5 साल के लिए लेटेस्ट iOS का अपडेट देता है। यानी 5 साल के बाद आपको आईफोन में iOS अपडेट मिलता बंद हो जाता है। इस साल आईफोन X उन आईफोन में से है, जो इस अपडेट से वंचित रह सकता है।
हालांकि, कंपनी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि फिलहाल एपल आईफोन 14 सीरीज सहित कुल 8 अलग-अलग आईफोन मॉडल बेच रहा है। जिसमें आईफोन एसई और आईफोन 12 भी शामिल है।
5 जून से होगा WWDC 2023
एपल ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा था कि WWDC 2023 का मुख्य कार्यक्रम 5 जून को सुबह 10 बजे PDT (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) शुरू होगा। आप इसे एपल की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, एपल टीवी प्लस एप और एपल डेवलपर एप के माध्यम से स्ट्रीम कर सकते हैं।
हालांकि, लाइव स्ट्रीम समाप्त हो जाने के बाद भी पूरे इवेंट को दोबारा देखा जा सकता है। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे पीडीटी (6 जून को 2 बजे आईएसटी) और शाम 6:30 बजे पीडीटी (6 जून को 7 बजे आईएसटी) पर प्लेटफॉर्म स्टेट ऑफ द यूनियन का आयोजन होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।