Hindi News
›
Technology
›
Tech Diary
›
Apple CEO Tim Cook Admits Using ChatGPT Said Excited About It also restricted to employees
{"_id":"6481e7649ad121b7510b6491","slug":"apple-ceo-tim-cook-admits-using-chatgpt-said-excited-about-it-also-restricted-to-employees-2023-06-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tim Cook: ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं एपल के सीईओ टिम कुक, लेकिन कर्मचारियों के लिए है प्रतिबंधित","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Tim Cook: ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं एपल के सीईओ टिम कुक, लेकिन कर्मचारियों के लिए है प्रतिबंधित
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Thu, 08 Jun 2023 08:17 PM IST
टेक दिग्गज एपल के सीईओ टिम कुक का कहना है कि वह OpenAI के टूल ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं। कुक ने एक मीडिया इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "बेशक मैं इसका इस्तेमाल करता हूं। मैं इसके बारे में उत्साहित हूं।" कुक का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एपल ने हाल ही में अपने कर्मचारियों के लिए ChatGPT के इस्तेमाल पर रोक लगाई है।
AI की दुनिया बहुत मजबूत है- टिम कुक
एपल के सीईओ टिम कुक ने मीडिया इंटरव्यू में कहा कि बेशक मैं इसका इस्तेमाल करता हूं। मैं इसके बारे में उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि इसके लिए कुछ अनूठे अनुप्रयोग हैं और आप शर्त लगा सकते हैं कि यह कुछ ऐसा है जिसे हम करीब से देख रहे हैं।
कुक के अनुसार वे पूर्वाग्रह जैसी चीजें, गलत सूचना और शायद कुछ मामलों में बदतर चीजें पेश करने का जोखिम भी उठाते हैं। उन्होंने अंडरलाइन और एआई रेगुलेशन के महत्व के बारे में भी बात की। एपल के सीईओ ने कहा कि AI की दुनिया बहुत मजबूत है और यह तेजी से विकसित हो रही है।
उन्होंने कहा "यदि आप रोड के नीचे देखते हैं, तो यह इतना पावरफुल है कि कंपनियों को अपने स्वयं के नैतिक निर्णयों को नियोजित करना पड़ता है। रेगुलेशन में इस पर प्रोग्रेस के साथ रहने में भी मुश्किल समय होगा क्योंकि यह इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए, मुझे लगता है कि यह कंपनियों पर निर्भर है कि वह खुद को कैसे रेगुलेट करते हैं।
कर्मचारियों के ChatGPT के इस्तेमाल पर है पाबंदी
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने हाल ही में अपने कर्मचारियों के लिए ChatGPT और अन्य बाहरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिवाइसों के उपयोग को प्रतिबंधित किया है। इसमें कहा गया था कि एपल ने अपने कर्मचारियों के लिए ChatGPT और अन्य बाहरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप के उपयोग को सीमित कर दिया है, जब तक कि कंपनी स्वयं इसके जैसी टेक्नोलॉजी को डेवलप नहीं कर लेती।
एपल ने अपने कर्मचारियों को सॉफ्टवेयर कोड को ऑटोमेटिक करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले GitHub द्वारा उपयोग किए जाने वाले AI प्रोग्राम Copilot का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी थी। यह कदम इस चिंता से उठाया गया था कि कर्मचारी गोपनीय जानकारी उजागर कर सकते है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।