Hindi News
›
Technology
›
Tech Diary
›
Amazon Online Grocery Now Be Picked Up From Nearest Store Or Shop after online order
{"_id":"61111d598ebc3e7c4805de0a","slug":"amazon-online-grocery-now-be-picked-up-from-nearest-store-or-shop-after-online-order","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेजन ने दी सुविधा: ऑनलाइन ऑर्डर करें, पड़ोस की दुकान से ले जाएं किराना सामान","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
अमेजन ने दी सुविधा: ऑनलाइन ऑर्डर करें, पड़ोस की दुकान से ले जाएं किराना सामान
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 09 Aug 2021 05:49 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अमेजन के इस शॉपिंग मॉडल को फिलहाल टेस्ट ही किया जा रहा है, क्योंकि अमेरिका में जहां अधिकतर लोग ऑनलाइन पेमेंट को प्राथमिकता देते हैं, वहीं भारत में लोग कैश ऑन डिलीवरी को पसंद करते हैं,
भारत में किराना सामान (ग्रॉसरी आइटम) की डिलीवरी उतना बिकसित नहीं हुआ है, जितना फैशन और कॉस्मेटिक या फिर इलेक्ट्रॉनिक आइटम का हुआ है। अब इसकी तैयारी जोरों पर है। अमेजन ग्रॉसरी सेगमेंट में बड़ा धमाल करने की तैयार कर रही है। अधिकतर ऑनलाइन शॉपिंग में डिलीवरी की बात होती है लेकिन अमेजन फिर से पिकअप मॉडल को अपनाने जा रही है और इसके लिए कंपनी अधिक-से-अधिक रिटेल आउटलेट्स खोलने की तैयारी में है। अमेजन के नए मॉडल के आने के बाद आप ऑनलाइन ऑर्डर करके पड़ोस की दुकान पर जाकर किराना सामान ले सकेंगे।
ई-ग्रॉसरी मार्केट में अमेजन का मुकाबला रिलायंस जियो, बिग बास्केट, फ्लिपकार्ट, ग्रोफर्स जैसी कंपनियों होने वाली है। अमेजन इससे पहले यह प्रयोग अमेरिका में कर चुका है। अमेजन का यह मॉडल अमेजन फ्रेश और अमेजन ग्रॉसरी के तहत काम करेगा। अमेजन फ्रेश ऑन लाइन ग्रॉसरी ऑर्डर की शुरुआत फिलहाल बंगलूरू से हुई है, लॉन्चिंग ऑफर के तहत बंगलूरू मेंयह सुविधा फिलहाल फ्री है।
अमेजन के इस मॉडल में कैश ऑन डिलीवरी नहीं है। ऑर्डर करते समय ही आपको पेमेंट करना होगा और उसके बाद आप दुकान से सामान ले सकेंगे। इस मॉडल में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा है। अपने इस ग्रॉसरी मॉडल के लिए अमेजन ने सामरा कैपिटल के साथ साझेदारी की है। सामरा ने 2019 में आदित्य बिरला ग्रुप के मोर रिटेल चैन को खरीदा था।
अमेजन के इस शॉपिंग मॉडल को फिलहाल टेस्ट ही किया जा रहा है, क्योंकि अमेरिका में जहां अधिकतर लोग ऑनलाइन पेमेंट को प्राथमिकता देते हैं, वहीं भारत में लोग कैश ऑन डिलीवरी को पसंद करते हैं, जबकि इस मॉडल में कैश की सुविधा ही नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।