{"_id":"64799bb7035da155580d2c8b","slug":"ai-powered-drone-attack-its-operator-in-a-us-military-simulation-test-2023-06-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जानी दुश्मन बना AI ड्रोन: ऑपरेट करने वाले आर्मी ऑफिसर पर ही अटैक कर दिया","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
जानी दुश्मन बना AI ड्रोन: ऑपरेट करने वाले आर्मी ऑफिसर पर ही अटैक कर दिया
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Fri, 02 Jun 2023 01:06 PM IST
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अटैक में AI ड्रोन ने आर्मी ऑफिसर को मार दिया। यूएसएएफ के एआई टेस्ट और ऑपरेशन के प्रमुख ने हाल ही में एक सम्मेलन में इस वर्चुअल टेस्ट का खुलासा किया।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई को लेकर लगातार चिंता जताई जा रही है। अब एआई को लेकर एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अमेरिका में एक एआई ड्रोन ने उसे ऑपरेट करने वाले आर्मी ऑफिसर पर ही अटैक कर दिया। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अटैक में AI ड्रोन ने आर्मी ऑफिसर को मार दिया। यूएसएएफ के एआई टेस्ट और ऑपरेशन के प्रमुख ने हाल ही में एक सम्मेलन में इस वर्चुअल टेस्ट का खुलासा किया।
अमेरिकी ऑफिसर ने एआई को बताया खतरनाक
हैमिल्टन ने कहा, "एआई एक ऐसा डिवाइस है जिसका हमें अपने राष्ट्रों को बदलने के लिए उपयोग करना चाहिए, यदि अनुचित तरीके से इसका उपयोग किया गया, तो यह हमारा पतन होगा।" लंदन में पिछले हफ्ते एक सम्मेलन में बोलते हुए, अमेरिकी वायु सेना के एआई टेस्ट और ऑपरेशन के प्रमुख कर्नल टकर सिनको हैमिल्टन ने एआई को लेकर चेतावनी भी दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, एआई-पावर्ड टेक्नोलॉजी अप्रत्याशित और खतरनाक तरीके से व्यवहार कर सकती है। एरोनॉटिकल सोसाइटी, जिसने इस सम्मेलन की मेजबानी की। एक उदाहरण के रूप में, उन्होंने एक नकली टेस्ट का वर्णन किया जिसमें एक एआई-पावर्ड ड्रोन को दुश्मन की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (एसएएम) की पहचान करने के लिए प्रोग्राम किया गया था। एक इंसान को तब किसी भी हमले की जानकारी नहीं थी।
मर्जी नहीं चली तो ऑपरेटर को ही मार डाला!
हैमिल्टन के अनुसार, समस्या यह है कि एआई ने फैसला किया कि वह इंसानों की सुनने के बजाय अपनी खुद की मर्जी से उड़ेगा। हैमिल्टन ने कहा कि सिस्टम ने यह महसूस किया कि कई बार टारगेट को मारने के लिए नहीं कहने पर भी ड्रोन ने टारगेट को मारने की बात कही। हैमिल्टन ने कहा कि तो उसने क्या किया? उसने ऑपरेटर को मार डाला। उसने ऑपरेटर को मार डाला क्योंकि वह व्यक्ति इसे अपने उद्देश्य को पूरा करने से रोक रहा था।
वायु सेना के प्रवक्ता ने किया दावे का खंडन
हैमिल्टन ने कहा कि AI ड्रोन उस संचार टावर को नष्ट करना शुरू कर देता है जिसका ऑपरेटर ड्रोन के साथ कम्युनिकेशन करने के लिए टारगेट को मारने से रोकने के लिए उपयोग करता है। हालांकि, वायु सेना के प्रवक्ता एन स्टेफानेक ने इस बात से इनकार किया कि ऐसा कोई परीक्षण हुआ है और वायु सेना के अधिकारी की टिप्पणियों को संदर्भ से बाहर बताया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।