Hindi News
›
Technology
›
Social Network
›
White House wont pay for Twitter verification after elon musk removing legacy verified Blue check
{"_id":"6427bdb212388a7d5f072244","slug":"white-house-wont-pay-for-twitter-verification-after-elon-musk-removing-legacy-verified-blue-check-2023-04-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Elon Musk को ब्लू टिक मुबारक: सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध, व्हाइट हाउस ने कहा- ब्लू टिक के लिए नहीं देंगे पैसे","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
Elon Musk को ब्लू टिक मुबारक: सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध, व्हाइट हाउस ने कहा- ब्लू टिक के लिए नहीं देंगे पैसे
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 01 Apr 2023 11:26 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि वह व्हाइट हाउस के अकाउंट या हाउस के कर्मचारियों के अकाउंट के ब्लू टिक के लिए भी पैसे नहीं दिए जाएंगे। इसकी जानकारी व्हाइट हाउस के डिजिटल पॉलिसी के डायरेक्टर रोब फ्लेहर्टी के उस ईमेल से मिली है जो उन्होंने कर्मचारियों को भेजा है।
एलन मस्क ने एक अप्रैल से लिगेसी यानी फ्री वाले ब्लू टिक हटाने का एलान किया है। एलन मस्क ने कहा है कि सभी फ्री ब्लू टिक हटाए जाएंगे यानी फ्री यूजर्स के लिए ब्लू टिक की सुविधा नहीं होगी। Axios ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि व्हाइट हाउस ने पैसे देकर ब्लू टिक लेने से इनकार कर दिया है।
व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि वह व्हाइट हाउस के अकाउंट या हाउस के कर्मचारियों के अकाउंट के ब्लू टिक के लिए भी पैसे नहीं दिए जाएंगे। इसकी जानकारी व्हाइट हाउस के डिजिटल पॉलिसी के डायरेक्टर रोब फ्लेहर्टी के उस ईमेल से मिली है जो उन्होंने कर्मचारियों को भेजा है। व्हाइट हाउस के कुछ अधिकारी जैसे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के अकाउंट के साथ पहले की तरह ही ग्रे चेकमार्क बना रहेगा।
अब यदि आपको किसी के अकाउंट के साथ ब्लू टिक नजर आता है तो इसका मतलब यह है कि उस यूजर ने ब्लू टिक के लिए पैसे दिए हैं, क्योंकि लिगेसी ब्लू टिक को एलन मस्क हटाने जा रहे हैं। ट्विटर का यह नया नियम सरकारी संस्थान और एजेंसियों पर लागू नहीं होगा। ट्विटर ने वेरिफिकेशन फॉर ऑर्गेनाइजेशन सर्विस को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है।
ट्विटर ब्लू सर्विस की कीमत
ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशि देनी होती है। भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुई है। ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये चुकाने होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।