{"_id":"63e1d6e42674266ac2791388","slug":"whatsapp-will-allow-users-to-pin-messages-within-chats-and-group-new-feature-coming-soon-2023-02-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WhatsApp New Features: व्हाट्सएप पर मिलेगा यह कमाल का फीचर्स, चैट और ग्रुप में पिन कर सकेंगे मैसेज","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
WhatsApp New Features: व्हाट्सएप पर मिलेगा यह कमाल का फीचर्स, चैट और ग्रुप में पिन कर सकेंगे मैसेज
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Tue, 07 Feb 2023 10:29 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Whatsapp pin chat messages: नया पिन चैट फीचर, पहले से मौजूद कॉन्टैक्ट पिन ऑप्शन की तरह ही काम करेगा, जिसमें यूजर्स को कॉन्टैक्ट और ग्रुप को पिन करने की सुविधा मिलती है।
इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) जल्द ही प्लेटफॉर्म पर नए फीचर pin chat feature को जारी करने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स पर्सनल चैट से लेकर ग्रुप तक में मैसेज को पिन कर सकेंगे। यानी व्हाट्सएप के नए फीचर की मदद से यूजर्स चैटिंग के जरूरी मैसेज को पिन कर सकेंगे ताकि एक टैप पर उन्हें देखा जा सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप इस फीचर को डेवलप कर रहा है और जल्द ही पेश कर सकता है। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप कॉलिंग शॉर्टकट फीचर को लेकर भी जानकारी सामने आई है।
व्हाट्सएप पिन चैट फीचर
व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप एक नया फीचर डेवलप कर रहा है, जो यूजर्स को चैट्स में मैसेज पिन करने की इजाजत देगा, ताकि यूजर्स क्विक एक्सेस के लिए महत्वपूर्ण मैसेज को पिन कर सकें। मैसेज को पिन करने से यूजर्स को अपनी चैट व्यवस्थित करने और क्विक एक्सेस के लिए महत्वपूर्ण मैसेज को हाइलाइट करने में सहायता मिलेगी। यह फीचर यूजर्स को किसी खास मैसेज को हाइलाइट करने में भी मदद करेगा।
ऐसे काम करेगा फीचर
व्हाट्सएप का नया पिन चैट फीचर, पहले से मौजूद कॉन्टैक्ट पिन ऑप्शन की तरह ही काम करेगा, जिसमें यूजर्स को कॉन्टैक्ट और ग्रुप को पिन करने की सुविधा मिलती है। यूजर्स मैसेज को होल्ड करने के बाद ऊपर की तरफ नया पिन मैसेज का ऑप्शन मिल जाएगा।
कॉलिंग के लिए बना सकेंगे शॉर्टकट
व्हाट्सएप कॉलिंग शॉर्टकट फीचर (WhatsApp Calling Shortcut) में यूजर्स को एक सिंगल टैप में कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यानी यूजर्स बिना व्हाट्सएप ओपन करे ही कॉलिंग कर पाएंगे। साथ ही यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट को भी एक्सेस कर सकेंगे और किसी एक व्यक्ति को भी कॉलिंग के लिए होम स्क्रीन पर सेट कर सकेंगे। व्हाट्सएप के नए अपडेट के बाद इस फीचर को इस्तेमाल किया जा सकेगा। फिलहाल इस अपडेट को बीटा प्रोग्राम के जरिए रोलआउट किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।