{"_id":"6422d64e9ea78a40e209bcf8","slug":"whatsapp-will-allow-users-to-edit-their-messages-soon-how-it-will-work-explain-in-hindi-2023-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WhatsApp Upcoming feature: व्हाट्सएप पर एडिट कर सकेंगे मैसेज, जल्द जारी होगा फीचर, जानें कैसे करेगा काम","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
WhatsApp Upcoming feature: व्हाट्सएप पर एडिट कर सकेंगे मैसेज, जल्द जारी होगा फीचर, जानें कैसे करेगा काम
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Tue, 28 Mar 2023 05:28 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
WhatsApp एक नए अपडेट पर काम कर रहा है जिसके बाद यूजर्स को मैसेज को एडिट करने की सुविधा मिलेगी। व्हाट्सएप के इस फीचर से यूजर्स किसी भी गलती को जल्दी और आसानी से ठीक कर सकेंगे।
मैसेजिंग और चैटिंग के लिए यदि आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर जल्द यूजर्स को मैसेज को एडिट करने की सुविधा मिलने वाली है। यूजर्स मैसेज को भेजने के बाद भी एडिट कर सकेंगे। साथ ही व्हाट्सएप यूजर्स को एडिट मैसेज के सभी कन्वर्सेशन में सफलतापूर्वक भेजे जाने की जानकारी भी मिलेगी। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में नया डेस्कटॉप एप पेश किया है। इसमें यूजर्स को बेहतर ग्रुप कॉल की सुविधा दी गई है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp एक नए अपडेट पर काम कर रहा है जिसके बाद यूजर्स को मैसेज को एडिट करने की सुविधा मिलेगी। व्हाट्सएप के इस फीचर से यूजर्स किसी भी गलती को जल्दी और आसानी से ठीक कर सकेंगे। WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सएप आईओएस 23.6.0.74 अपडेट के लिए लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा वर्जन पर काम कर रहा है। इस अपडेट के बाद यूजर्स मैसेज को एडिट करने के साथ एडिट किए गए मैसेज के स्टेटस (कन्वर्सेशन को सेंड होने की) की भी जानकारी भी ले सकेंगे।
ऐसे काम करेगा फीचर
व्हाट्सएप के इस फीचर से यूजर्स किसी भी गलती को जल्दी और आसानी से ठीक कर सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स अपने मैसेज को भेजने के 15 मिनट के भीतर एडिट कर सकेंगे। एडिट मैसेज को मैसेज बबल के अंदर एडिटेड लेबल के साथ चिह्नित किया जाएगा। यह मैसेज के साथ फॉरवर्डेड टैग जैसा दिखेगा।
फीचर की यह समस्या भी जान लें
यह मैसेज केवल उन्ही यूजर्स को दिखाई देगा, जो लेटेस्ट वर्जन का इस्तमाल कर रहे हैं। जो लोग पुराने वर्जन का उपयोग कर रहे हैं वे एडिट मैसेज को तब तक नहीं देख पाएंगे जब तक कि वे इस लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड नहीं हो जाते। इसका मतलब है कि भले ही आप अपने फोन पर इस फीचर का इस्तेमाल कर लें। मैसेज में सुधार तभी दिखाई देगा जब प्राप्तकर्ता के पास एप का अपडेटेड वर्जन होगा। व्हाट्सएप ने अब तक इस फीचर की आधिकारिक रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है, हालांकि इसे जल्द ही उपलब्ध किया जा सकता है।
नया डेस्कटॉप एप
व्हाट्सएप ने नए डेस्कटॉप एप अपडेट के साथ ग्रुप कॉल में ऑडियो और वीडियो कॉल में सुधार किया है। वहीं यूजर्स अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को ग्रुप कॉल में इनवाइट कर सकते हैं। मेटा के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, विंडोज के लिए नया व्हाट्सएप डेस्कटॉप एप अब यूजर्स को आठ लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल और 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल का आनंद लेने में सक्षम बनाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।