{"_id":"63dc9f5de8866e78b2178e7c","slug":"whatsapp-calling-shortcut-features-will-be-rollout-soon-how-to-use-and-details-in-hindi-2023-02-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WhatsApp Calling Shortcut: व्हाट्सएप पर कॉलिंग करने वालों की होगी मौज, कंपनी ला रही शानदार फीचर, ऐसे करेगा काम","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
WhatsApp Calling Shortcut: व्हाट्सएप पर कॉलिंग करने वालों की होगी मौज, कंपनी ला रही शानदार फीचर, ऐसे करेगा काम
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Fri, 03 Feb 2023 11:15 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
WhatsApp: कई यूजर्स अभी भी कॉल रिकॉर्डिंग और नेटवर्क की समस्या से बचने के लिए व्हाट्सएप कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं। नए फीचर के बाद यूजर्स को व्हाट्सएप कॉलिंग के लिए अलग से सुविधा मिलेगी।
यदि आप कॉलिंग के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द ही नए व्हाट्सएप कॉलिंग शॉर्टकट फीचर (WhatsApp Calling Shortcut) को जारी कर सकता है। इस फीचर की मदद से आपको व्हाट्सएप कॉलिंग के लिए फिर एप खोलने की भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है। यूजर्स नॉर्मल कॉल की तरह ही अन्य यूजर्स को कॉल कर सकेंगे। हालांकि कंपनी ने अब तक इस फीचर्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि व्हाट्सएप के नए अपडेट के बाद मैसेजिंग की तरह कॉलिंग करना भी आसान हो जाएगा। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप के नए kept message के बारे में भी जानकारी सामने आई है।
यूजर्स की होगी मौज
कई यूजर्स अभी भी कॉल रिकॉर्डिंग और नेटवर्क की समस्या से बचने के लिए व्हाट्सएप कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं। नए फीचर के बाद यूजर्स को व्हाट्सएप कॉलिंग के लिए अलग से सुविधा मिलेगी। ऐसे में यूजर्स बिना व्हाट्सएप ओपन करे ही कॉलिंग कर पाएंगे। यानी नॉर्मल कॉल की तरह ही आप अन्य यूजर्स से व्हाट्सएप कॉलिंग में जुड़ सकेंगे।
कॉलिंग के लिए बना सकेंगे शॉर्टकट
व्हाट्सएप के तमाम अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप का नया कॉलिंग शॉर्टकट फीचर एप के साथ इंटीग्रेट रहेगा। व्हाट्सएप कॉलिंग शॉर्टकट फीचर में यूजर्स को एक सिंगल टैप में कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
साथ ही यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट को भी एक्सेस कर सकेंगे और किसी एक व्यक्ति को भी कॉलिंग के लिए होम स्क्रीन पर सेट कर सकेंगे। यानी यूजर्स सिंगल टैप में कॉलिंग का मजा ले सकेंगे। व्हाट्सएप के नए अपडेट के बाद इस फीचर को इस्तेमाल किया जा सकेगा। फिलहाल इस अपेडट को बीटा प्रोग्राम के जरिए रोलआउट किया जाएगा।
kept message
व्हाट्सएप कॉलिंग शॉर्टकट फीचर के साथ ही मेटा के स्वामित्व वाला मल्टीमीडिया मैसेज एप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। WhatsApp के इस नए और अपकमिंग फीचर का नाम ‘kept message’ रखा गया है। WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक डिसअपेयरिंग मैसेज को भी टेंपररी तौर पर सेव किया जा सकेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।