{"_id":"6483fc0fcbd24b384d0e9ef5","slug":"twitter-will-pay-to-content-creators-for-ads-in-replies-says-elon-musk-2023-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Twitter से कमाई: ट्वीट रिप्लाई में आने वाले विज्ञापन के मिलेंगे पैसे, एलन मस्क ने कहा- जल्द शुरू होगा नया फीचर","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
Twitter से कमाई: ट्वीट रिप्लाई में आने वाले विज्ञापन के मिलेंगे पैसे, एलन मस्क ने कहा- जल्द शुरू होगा नया फीचर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 10 Jun 2023 10:02 AM IST
एलन मस्क ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter को लेकर बड़ा एलान किया है। एलन मस्क ने कहा है कि कंटेंट क्रिएटर्स को जल्द ही उनके रिप्लाई में दिखने वाले विज्ञापन के बदले पैसे दिए जाएंगे। पहले राउंड में इसके लिए 5 मिलियन डॉलर की राशि तय की गई है।
एलन मस्क ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter को लेकर बड़ा एलान किया है। एलन मस्क ने कहा है कि कंटेंट क्रिएटर्स को जल्द ही उनके रिप्लाई में दिखने वाले विज्ञापन के बदले पैसे दिए जाएंगे। पहले राउंड में इसके लिए 5 मिलियन डॉलर की राशि तय की गई है।
एलन मस्क ने भले ही Twitter के विज्ञापन से कमाई का एलान कर दिया है लेकिन यहां एक बात नोट करने वाली है कि इसका फायदा सिर्फ ब्लू टिक वाले क्रिएटर्स को ही मिलेगा यानी जिनके अकाउंट वेरिफाई हैं, उनके रिप्लाई में आने वाले विज्ञापन के पैसे उन्हें मिलेंगे। ट्विटर पर अब ब्लू टिक शुल्क आधारित हो गया है।
नए फीचर को लेकर एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'आने वाले कुछ सप्ताह में ट्विटर यूजर्स के रिप्लाई में आने वाले विज्ञापन के बदले क्रिएटर्स को पैसे देने की शरुआत होगी। पहले राउंड का भुगतान करीब 5 मिलियन डॉलर का है।'
In a few weeks, X/Twitter will start paying creators for ads served in their replies. First block payment totals $5M.
Note, the creator must be verified and only ads served to verified users count.— Elon Musk (@elonmusk) June 9, 2023
पिछले साल Twitter के मालिक बनने के बाद से एलन मस्क ने प्लेटफॉर्म पर कई सारे बदलाव किए हैं जिनमें सबसे बड़ा बदलाव ब्लू टिक मेंबरशिप वाला है। इससे Twitter की अच्छी खासी कमाई हो रही है और जिसे मन कर रहा है वो पैसे देकर ब्लू टिक ले रहा है। पैसे देकर ब्लू टिक लेने वाले यूजर्स को ट्वीट एडिट करने जैसे एक्सक्लूसिव फीचर्स भी मिलते हैं।
विज्ञापन
एक घंटे तक एडिट कर सकते हैं ट्वीट
Twitter ने हाल ही में एक नए फीचर का एलान किया है। अब आप ट्वीट करने के बाद भी उस ट्वीट को एडिट कर सकते हैं। इसकी शुरुआत 7 जून से हो चुकी है। वैसे आपको बता दें कि ट्वीट एडिट करने का फीचर सभी यूजर्स के लिए नहीं, बल्कि केवल Twitter ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए है। पहले किसी ट्वीट को 30 मिनट तक एडिट किया जा सकता था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।