विस्तार
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख योएल रोथ (Yoel Roth) ने कंपनी के नए मालिक एलन मस्क को लेकर बड़ा दावा किया है। रोथ ने मस्क की लीडरशिप में ट्विटर को असुरक्षित बताया है। उन्होंने कहा कि सेफ्टी को सुनिश्चित करने के लिए कंपनी के पास पर्याप्त स्टाफ नहीं है और यूजर्स के डाटा पर भी खतरा बढ़ गया है। बता दें कि योएल रोथ ने पिछले महीने ही कंपनी से इस्तीफा दिया है।