विस्तार
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क एक अप्रैल से फ्री वाले ब्लू टिक यानी लिगेसी चेक मार्क को हटाने जा रहे हैं। एलन मस्क ने कहा है कि अब ट्विटर पर सिर्फ उन्हीं के अकाउंट के साथ ब्लू टिक (Twitter Blue tick) दिखेगा जो पैसे देंगे यानी ब्लू टिक अब सिर्फ ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए ही है। कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने कहा था कि जितने फ्री ब्लू टिक वाले हैं, वे सभी भ्रष्ट हैं। मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन पेश किया था जो कि एक शुल्क आधारित सेवा है। ट्विटर ब्लू की सेवा लेने वाले यूजर्स को लंबे पोस्ट करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ब्लू टिक मिलता है और साथ ही ट्वीट को एडिट करने का भी ऑप्शन मिलता है। एलन मस्क के इस फैसले से यूजर्स काफी नाराज हैं और ट्विटर पर ही ट्विटर के खिलाफ मीम्स शेयर कर रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं।
ट्विटर के पेड ब्लू टिक से व्हाइट हाउस में भी नाराजगी है। Axios की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस अपने कर्मचारियों के आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल को ब्लू टिक के साथ वेरिफाई करने के लिए भुगतान नहीं करेगा।