Hindi News
›
Technology
›
Social Network
›
Parents in france will be liable for punishment if they share photos of their children on social media
{"_id":"641a83490eec5c5a5b0943f7","slug":"parents-in-france-will-be-liable-for-punishment-if-they-share-photos-of-their-children-on-social-media-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नया कानून: बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लगेगा जुर्माना, जेल भी हो सकती है","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
नया कानून: बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लगेगा जुर्माना, जेल भी हो सकती है
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 22 Mar 2023 10:49 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बच्चों की इन तस्वीरों का गलत इस्तेमाल होता है और पोर्नोग्राफी में भी इन तस्वीरों का इस्तेमाल होता है। नए बिल के मुताबिक बच्चों की तस्वीरों को शेयर करने के मामले में दोषी पाए जाने पर माता-पिता को जेल हो सकती है या फिर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
आमतौर पर लोग परिवार और बच्चों की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, लेकिन अब इसके लिए कानून बन गया है। बच्चों को उनकी तस्वीरों या वीडियो पर बेहतर गोपनीयता के लिए फ्रांस में एक नया विधेयक पारित किया गया है। यह फ्रांसीसी माता-पिता को अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करने से प्रतिबंधित करेगा।
इस बिल का प्रतिनिधित्व एमपी ब्रूनो स्टडर ने किया था और इस बिल का उद्देश्य 'माता-पिता को सशक्त बनाना' है और युवाओं को यह एहसास कराना है कि उनकी छवियों पर उनका पूरा नियंत्रण है और उनकी निजी तस्वीरों पर किसी और का अधिकार नहीं होगा।
नए बिल को देश की नेशनल असेंबली द्वारा पारित किया गया है। नए बिल के मुताबिक अगर माता-पिता में से कोई भी बच्चों की तस्वीरों को ऑनलाइन या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करता है तो पिता और माता दोनों को अपने बच्चों के छवि अधिकारों के लिए संयुक्त रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
बिल के मुताबिक यदि माता-पिता प्राइवेट फोटो को ऑनलाइन अपलोड करते हैं तो पहले बच्चे को "उसकी उम्र और मैच्योरिटी" के आधार पर तय करना होगा कि फोटो को शेयर करें या नहीं। कुल मिलाकर कहें तो माता-पिता को सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले अपने बच्चे की सहमति लेनी होगी। यदि वे असहमत हैं तो माता-पिता को ऑनलाइन कुछ भी पोस्ट करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीरों लगातार शेयर हो रही थीं जो कि प्राइवेसी के लिहाज से सही नहीं है। इसे देखते हुए इस बिल को पारित किया गया है। आमतौर पर कई लोग अपने नवजात बच्चों का सोशल मीडिया अकाउंट बना दे रहे हैं और उनकी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। इन तस्वीरों का गलत इस्तेमाल होता है और पोर्नोग्राफी में भी इन तस्वीरों का इस्तेमाल होता है। नए बिल के मुताबिक बच्चों की तस्वीरों को शेयर करने के मामले में दोषी पाए जाने पर माता-पिता को जेल हो सकती है या फिर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।