लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   Parents in france will be liable for punishment if they share photos of their children on social media

नया कानून: बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लगेगा जुर्माना, जेल भी हो सकती है

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 22 Mar 2023 10:49 AM IST
सार

बच्चों की इन तस्वीरों का गलत इस्तेमाल होता है और पोर्नोग्राफी में भी इन तस्वीरों का इस्तेमाल होता है। नए बिल के मुताबिक बच्चों की तस्वीरों को शेयर करने के मामले में दोषी पाए जाने पर माता-पिता को जेल हो सकती है या फिर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Parents in france will be liable for punishment if they share photos of their children on social media
social media - फोटो : iStock

विस्तार

आमतौर पर लोग परिवार और बच्चों की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, लेकिन अब इसके लिए कानून बन गया है। बच्चों को उनकी तस्वीरों या वीडियो पर बेहतर गोपनीयता के लिए फ्रांस में एक नया विधेयक पारित किया गया है। यह फ्रांसीसी माता-पिता को अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करने से प्रतिबंधित करेगा। 

इस बिल का प्रतिनिधित्व एमपी ब्रूनो स्टडर ने किया था और इस बिल का उद्देश्य 'माता-पिता को सशक्त बनाना' है और युवाओं को यह एहसास कराना है कि उनकी छवियों पर उनका पूरा नियंत्रण है और उनकी निजी तस्वीरों पर किसी और का अधिकार नहीं होगा।

नए बिल को देश की नेशनल असेंबली द्वारा पारित किया गया है। नए बिल के मुताबिक अगर माता-पिता में से कोई भी बच्चों की तस्वीरों को ऑनलाइन या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करता है तो पिता और माता दोनों को अपने बच्चों के छवि अधिकारों के लिए संयुक्त रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

बिल के मुताबिक यदि माता-पिता प्राइवेट फोटो को ऑनलाइन अपलोड करते हैं तो पहले बच्चे को "उसकी उम्र और मैच्योरिटी" के आधार पर तय करना होगा कि फोटो को शेयर करें या नहीं। कुल मिलाकर कहें तो माता-पिता को सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले अपने बच्चे की सहमति लेनी होगी। यदि वे असहमत हैं तो माता-पिता को ऑनलाइन कुछ भी पोस्ट करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीरों लगातार शेयर हो रही थीं जो कि प्राइवेसी के लिहाज से सही नहीं है। इसे देखते हुए इस बिल को पारित किया गया है। आमतौर पर कई लोग अपने नवजात बच्चों का सोशल मीडिया अकाउंट बना दे रहे हैं और उनकी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। इन तस्वीरों का गलत इस्तेमाल होता है और पोर्नोग्राफी में भी इन तस्वीरों का इस्तेमाल होता है। नए बिल के मुताबिक बच्चों की तस्वीरों को शेयर करने के मामले में दोषी पाए जाने पर माता-पिता को जेल हो सकती है या फिर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed