Hindi News
›
Technology
›
Social Network
›
Meta showcase AI Chatbots for WhatsApp and Messenger app Along With AI Tools for Photos and Emoji Stickers
{"_id":"6482dd0e8cd5d863c1027d29","slug":"meta-showcase-ai-chatbots-for-whatsapp-and-messenger-app-along-with-ai-tools-for-photos-and-emoji-stickers-2023-06-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meta AI: व्हाट्सएप और मैसेंजर एप में मिलेगा एआई का सपोर्ट, मार्क जकरबर्ग ने की घोषणा","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
Meta AI: व्हाट्सएप और मैसेंजर एप में मिलेगा एआई का सपोर्ट, मार्क जकरबर्ग ने की घोषणा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Fri, 09 Jun 2023 02:08 PM IST
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एआई से लैस करने की तैयारी कर ली है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कंपनी के नए एआई टूल्स की एक पूरी सीरीज को पेश किया है। एआई टूल्स में मैसेंजर और व्हाट्सएप के लिए चैटजीपीटी जैसे चैटबॉट्स शामिल हैं, जो अलग-अलग व्यक्तियों का उपयोग करके बातचीत कर सकते हैं।
मेटा के अनुसार, ऑल हैंड्स मीटिंग में बोलते हुए कंपनी के अधिकारियों ने आने वाली इंस्टाग्राम फीचर को भी डिस्प्ले किया, जो टेक्स्ट के माध्यम से यूजर्स की फोटो को बदल सकता है। कंपनी ने एक और एआई टूल पेश किया है, जो मैसेजिंग सेवाओं के लिए इमोजी स्टिकर बना सकता है।
शोकेस से संकेत मिलता है कि कैसे सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी अपने 3.8 बिलियन मासिक यूजर्स के लिए अपने स्वयं के जनरेटिव एआई टूल उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। बता दें कि इससे कई महीने पहले ही गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और स्नैपचैट जैसी प्रतियोगियों कंपनियों ने अपने एआई टूल को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।
कब होगा लॉन्च?
मेटा ने अभी तक किसी भी कंज्यूमर-फेसिंग जनरेटिव एआई प्रोडक्ट को रोल आउट नहीं किया है, हालांकि पिछले महीने यह घोषणा की गई थी कि यह विज्ञापनदाताओं के एक छोटे समूह के साथ काम कर रहा था, जो एआई का उपयोग करने वाले डिवाइस का परीक्षण करने के लिए फोटो बैकग्राउंड और उनके विज्ञापन कैंपेन के लिए लिखित कॉपी की वेरिएशन जनरेट करता है।
प्रोडक्टिविटी असिस्टेंट की हुई घोषणा
कंपनी अपने एआई डिवीजनों को भी पुनर्गठित कर रही है और अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को आकार देने के लिए भारी खर्च कर रही है। मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने एक दिन पहले सत्र में कर्मचारियों को बताया कि पिछले साल जनरेटिव एआई में हुई प्रगति ने अब कंपनी के लिए "हमारे हर एक प्रोडक्ट में" तकनीक का निर्माण करना संभव बना दिया है।
कंज्यूमर-फेसिंग टूल के अलावा, बैठक में अधिकारियों ने मेटामेट नामक कर्मचारियों के लिए एक प्रोडक्टिविटी असिस्टेंट की भी घोषणा की, जो कंपनी के आंतरिक सिस्टम से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रश्नों का उत्तर दे सकता है और कार्य कर सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।