{"_id":"61ea78f6712e8f43351d9d29","slug":"instagram-expands-remix-feature-to-all-new-videos","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया Tiktok वाला यह शानदार फीचर, ऐसे करना होगा इस्तेमाल","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया Tiktok वाला यह शानदार फीचर, ऐसे करना होगा इस्तेमाल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 21 Jan 2022 02:42 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
इंस्टाग्राम Remix किसी भी पब्लिक वीडियो का बनाया जा सकेगा यानी इंस्टाग्राम पर मौजूद किसी भी वीडियो का आप Remix बना सकते हैं, बशर्ते वीडियो प्राइवेट नहीं होना चाहिए।
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram अब शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म हो गया है। इसकी शुरुआत एक फोटो शेयरिंग एप के तौर पर हुई थी लेकिन टिकटॉक के बंद होने के बाद इंस्टाग्राम अब शॉर्ट वीडियो एप हो गया है। टिकटॉक की तरह इंस्टाग्राम रील्स काफी लोकप्रिय हो रहा है। अब कंपनी ने इसकी लोकप्रियता को देखते हुए ‘Remix' फीचर लॉन्च किया है जो कि पहले से ही TikTok में मौजूद है। इंस्टाग्राम के रिमीक्स फीचर की मदद से यूजर्स किसी अन्य वीडियो का रिमीक्स बना सकेंगे। इंस्टाग्राम ने नए फीचर की जानकारी ट्वीट करके दी है। पहले यह फीचर केवल रील्स के लिए था, लेकिन अब इसे सभी वीडियो के लिए जारी कर दिया गया है।
कैसे काम करेगा इंस्टाग्राम का Remix?
इंस्टाग्राम Remix किसी भी पब्लिक वीडियो का बनाया जा सकेगा यानी इंस्टाग्राम पर मौजूद किसी भी वीडियो का आप Remix बना सकते हैं, बशर्ते वीडियो प्राइवेट नहीं होना चाहिए। इंस्टाग्राम पर मौजूद सभी वीडियोज के मीनू बार में अब Remix this video का विकल्प दिखेगा। रिमीक्स वीडियो को रील्स में शेयर किया जा सकेगा। किसी वीडियो का रिमीक्स बनाने पर पहले वाला वीडियो एक फ्रेम में और आपका वीडियो दूसरे फ्रेम में दिखेगा। इंस्टाग्राम का रिमीक्स फीचर एक तरह का डुएट फीचर ही है।
इंस्टाग्राम से अब कमाई का भी मौका
Instagram ने हाल ही में सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की है जिसके तहत क्रिएटर्स अपने फैन से पैसे ले सकेंगे, हालांकि इसकी शुरुआत फिलहाल अमेरिका में कुछ ही यूजर्स के साथ की गई है। नए फीचर के तहत इंस्टाग्राम के क्रिएटर्स एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट के लिए अपने फॉलोअर्स से पैसे ले सकेंगे। क्रिएटर्स की प्रोफाइल के साथ सब्सक्रिप्शन बैगेज दिखेगा। सब्सक्रिप्शन शुल्क 0.99 डॉलर यानी करीब 73 रुपये से लेकर 9.99 डॉलर यानी करीब 743 रुपये होगा। यह सब्सक्रिप्शन मासिक तौर पर होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।