पिछले रविवार गुरुग्राम के
91SpringBoard में इंडियन ब्लॉगर मीट 2.0 का सफल आयोजन हुआ। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर से इंटरनेट की दुनिया के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की। इस कॉन्फेंस में पहुंचने वाली शख्सियतों में एसईओ, एफिलएट मार्केटिंग, सीपीए, ब्लॉगिंग और यूट्यूब की दुनिया के जाने-माने लोग शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए क्लिक बाजार डॉट कॉम के फाउंडर रवि चोपड़ा ने जहां लोगों को ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में बताया, वहीं गौरव जग्गा ने एसईओ, मनमीत पाल सिंह ने डोमेन इनवेस्टिंग, जाने-माने गैजेट्स यूट्यूबर अभिषेक भटनागर ने यूट्यूब चैनल के टिप्स, सौरभ मूडी, विपुल तनेजा और कुलवंत नेगी ने अपने-अपने अनुभव शेयर किए। इंडियन ब्लॉगर मीट 2.0 का आयोजन ClicksBazar टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर रवि चोपड़ा द्वारा किया गया था।
इस कॉन्फ्रेंस का मकसद बिना किसी शुल्क के आम लोगों को इंटरनेट की दुनिया से अवगत कराना और डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ने में एक-दूसरे की मदद करना था। कॉन्फ्रेंस में पहुंचे लोगों को इंटरनेट मार्केटिंग और डिजिटल दुनिया में आने वाली चुनौतियों से भी अवगत कराया गया। बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस के आयोजन के लिए किसी स्पॉन्सर की मदद नहीं ली गई थी और ना ही आयोजन में एंट्री के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस ली गई।
इस कॉन्फ्रेंस को लेकर लोगों में कितना क्रेज था, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि इस एकदिवसीय आयोजन में शामिल होने के लिए उड़ीसा और बिहार तक से भी लोग पहुंचे थे। कॉन्फ्रेंस के दौरान तमाम प्रवक्ताओं ने ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल, डिजिटल मार्केटिंग, एसईओ और ऑनलाइन मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी। कॉन्फ्रेंस की खास बात ये रही है कि 14 मई को मदर्स डे होने के बावजूद इंडियन ब्लॉगर मीट ट्विटर ट्रेंड में तीसरे नंबर पर रहा। कॉन्फ्रेंस में पहुंचे लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए कई तरह के गिफ्ट भी दिए गए।

1. रवि चोपड़ा -
ClicksBazaar.com
2. गौरव जग्गी –
BlogWithJags.com
3. मनमीत पाल सिंह-
ReAppoint.com
4. सौरभ मूडी-
Realbox.com
5. अभिषेक भटनागर -
GadgetsToUse.com,
GadgetsToUse यूट्यूब चैनल
6. कुलवंत नेगी -
BloggingCage.com
7. विपुल तनेजा -
Adsparkx.com
पिछले रविवार गुरुग्राम के
91SpringBoard में इंडियन ब्लॉगर मीट 2.0 का सफल आयोजन हुआ। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर से इंटरनेट की दुनिया के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की। इस कॉन्फेंस में पहुंचने वाली शख्सियतों में एसईओ, एफिलएट मार्केटिंग, सीपीए, ब्लॉगिंग और यूट्यूब की दुनिया के जाने-माने लोग शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए क्लिक बाजार डॉट कॉम के फाउंडर रवि चोपड़ा ने जहां लोगों को ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में बताया, वहीं गौरव जग्गा ने एसईओ, मनमीत पाल सिंह ने डोमेन इनवेस्टिंग, जाने-माने गैजेट्स यूट्यूबर अभिषेक भटनागर ने यूट्यूब चैनल के टिप्स, सौरभ मूडी, विपुल तनेजा और कुलवंत नेगी ने अपने-अपने अनुभव शेयर किए। इंडियन ब्लॉगर मीट 2.0 का आयोजन ClicksBazar टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर रवि चोपड़ा द्वारा किया गया था।
डिजिटल दुनिया में आने वाली चुनौतियों पर हुई चर्चा
Indian Blogger Meet 2.0
इस कॉन्फ्रेंस का मकसद बिना किसी शुल्क के आम लोगों को इंटरनेट की दुनिया से अवगत कराना और डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ने में एक-दूसरे की मदद करना था। कॉन्फ्रेंस में पहुंचे लोगों को इंटरनेट मार्केटिंग और डिजिटल दुनिया में आने वाली चुनौतियों से भी अवगत कराया गया। बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस के आयोजन के लिए किसी स्पॉन्सर की मदद नहीं ली गई थी और ना ही आयोजन में एंट्री के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस ली गई।
इस कॉन्फ्रेंस को लेकर लोगों में कितना क्रेज था, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि इस एकदिवसीय आयोजन में शामिल होने के लिए उड़ीसा और बिहार तक से भी लोग पहुंचे थे। कॉन्फ्रेंस के दौरान तमाम प्रवक्ताओं ने ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल, डिजिटल मार्केटिंग, एसईओ और ऑनलाइन मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी। कॉन्फ्रेंस की खास बात ये रही है कि 14 मई को मदर्स डे होने के बावजूद इंडियन ब्लॉगर मीट ट्विटर ट्रेंड में तीसरे नंबर पर रहा। कॉन्फ्रेंस में पहुंचे लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए कई तरह के गिफ्ट भी दिए गए।

कॉन्फ्रेंस में इन 7 शख्सियतों ने की शिरकत
Indian Blogger Meet 2.0