पिछले रविवार गुरुग्राम के
91SpringBoard में इंडियन ब्लॉगर मीट 2.0 का सफल आयोजन हुआ। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर से इंटरनेट की दुनिया के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की। इस कॉन्फेंस में पहुंचने वाली शख्सियतों में एसईओ, एफिलएट मार्केटिंग, सीपीए, ब्लॉगिंग और यूट्यूब की दुनिया के जाने-माने लोग शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए क्लिक बाजार डॉट कॉम के फाउंडर रवि चोपड़ा ने जहां लोगों को ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में बताया, वहीं गौरव जग्गा ने एसईओ, मनमीत पाल सिंह ने डोमेन इनवेस्टिंग, जाने-माने गैजेट्स यूट्यूबर अभिषेक भटनागर ने यूट्यूब चैनल के टिप्स, सौरभ मूडी, विपुल तनेजा और कुलवंत नेगी ने अपने-अपने अनुभव शेयर किए। इंडियन ब्लॉगर मीट 2.0 का आयोजन ClicksBazar टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर रवि चोपड़ा द्वारा किया गया था।