{"_id":"62c8b646e1c3f42b0766f5d9","slug":"elon-musk-is-terminating-his-usd-44-billion-deal-to-buy-twitter","type":"story","status":"publish","title_hn":"Elon Musk: एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर की डील खत्म करने का किया एलान, अब केस दर्ज करेगा ट्विटर","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
Elon Musk: एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर की डील खत्म करने का किया एलान, अब केस दर्ज करेगा ट्विटर
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 09 Jul 2022 04:54 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पत्र में शुक्रवार को कहा गया कि जैसा कि नीचे वर्णित है, एलन मस्क विलय समझौते को समाप्त कर रहे हैं क्योंकि ट्विटर उस समझौते के कई प्रावधानों का भौतिक उल्लंघन कर रहा है।
अरबपति टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की टीम ने ट्विटर को एक पत्र भेजा है। जिसमें बताया गया है कि एलन मस्क ट्विटर इंक का अधिग्रहण करने और इसे निजी लेने के अपने 44 बिलियन डॉलर के समझौते को समाप्त कर रहे हैं। वहीं इस पत्र में खरीद समझौते के कई उल्लंघनों का हवाला दिया है।
कंपनी को पत्र लिख बताया कारण
पत्र में शुक्रवार को कहा गया कि जैसा कि नीचे वर्णित है, एलन मस्क विलय समझौते को समाप्त कर रहे हैं क्योंकि ट्विटर उस समझौते के कई प्रावधानों का भौतिक उल्लंघन कर रहा है। वहीं एलन मस्क ने ट्विटर से कुछ जानकारी साझा करने को कहा था लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया।
कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने ट्विटर पर 20 फीसदी फेक और स्पैम अकाउंट होने का दावा दिया था, जबकि यह संख्या ट्विटर के पांच फीसदी के दावे से चार गुना से भी अधिक हो सकते हैं। मस्क ने कहा था कि यदि ऐसे होता है तो वह इस डील को आगे नहीं बढ़ाएंगे।
ट्विटर कंपनी जाएगी अदालत
वहीं डील समाप्त को लेकर ट्विटर ने कहा कि वह अदालत जाएंगे। बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने एक ट्वीट में कहा कि ट्विटर बोर्ड एलन मस्क के साथ सहमत कीमत और शर्तों पर लेनदेन को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है और विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।
विज्ञापन
ट्विटर खरीदने के 44 बिलियन डॉलर की बोली लगाई मस्क ने
दरअसल, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3,48,700 करोड़ रुपये) में खरीदने की पेशकश की है। मस्क ने कहा है कि अगर कंपनी यह नहीं दिखा सकती कि उसके डेली एक्टिव यूजर्स में से 5 प्रतिशत से कम स्पैम अकाउंट हैं तो वह इस डील से दूर हो जाएंगे। मस्क ने सबूत पेश किए बिना कहा था कि ट्विटर इन स्पैम बॉट्स की संख्या को काफी कम करके आंका रहा है, जबकि यह संख्या 20% से भी अधिक हो सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।