{"_id":"64226cbffe6af4d42f0b8165","slug":"elon-musk-announced-only-verified-twitter-users-to-vote-in-a-poll-2023-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Twitter Update: पोल में वोटिंग के लिए देने होंगे पैसे, एलन मस्क का यह है पूरा प्लान, इस दिन से होगी शुरुआत","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
Twitter Update: पोल में वोटिंग के लिए देने होंगे पैसे, एलन मस्क का यह है पूरा प्लान, इस दिन से होगी शुरुआत
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 28 Mar 2023 09:58 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा है कि इसकी शुरुआत 15 अप्रैल से होने जा रही है। 15 अप्रैल से केवल वेरिफाइड अकाउंट वाले ही ट्विटर पोल में वोटिंग कर पाएंगे और ऐसे यूजर्स की टाइमलाइन पर पोल वाले पोस्ट दिखेंगे। एलन मस्क के मुताबिक इससे AI बॉट वाले वोटिंग में कमी आएगी।
पिछले महीने एक ट्वीट के रिप्लाई में एलन मस्क ने कहा था कि वोटिंग में हिस्सा लेने के लिए ब्लू टिक अनिवार्य होगा, हालांकि उस दौरान लोगों ने इसे मजाक समझा था और अब एलन मस्क ने आधिकारिक तौर पर तारीख के साथ इसका एलान कर दिया है।
एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा है कि इसकी शुरुआत 15 अप्रैल से होने जा रही है। 15 अप्रैल से केवल वेरिफाइड अकाउंट वाले ही ट्विटर पोल में वोटिंग कर पाएंगे और ऐसे यूजर्स की टाइमलाइन पर पोल वाले पोस्ट दिखेंगे। एलन मस्क के मुताबिक इससे AI बॉट वाले वोटिंग में कमी आएगी।
Starting April 15th, only verified accounts will be eligible to be in For You recommendations.
The is the only realistic way to address advanced AI bot swarms taking over. It is otherwise a hopeless losing battle.
Voting in polls will require verification for same reason.
पोल और वोटिंग को वेरिफाइड अकाउंट तक सीमित करने का मतलब यह है कि आपको पोल में वोट करने के लिए भी पैसे देने होंगे, क्योंकि एलन मस्क ने हाल ही में कहा है कि 1 अप्रैल से सभी लिगेसी ब्लू टिक (फ्री वाले ब्लू टिक) हटाए जाएंगे। आसान भाषा में कहें तो अब बिना पैसे दिए ब्लू टिक नहीं मिलेगा।
फ्री ब्लू टिक का दौर खत्म, एक अप्रैल को हटा दिए जाएंगे सभी Blue Tick
एलन मस्क फ्री वाले ब्लू टिक को हटाने जा रहे हैं। पहले से ब्लू टिक वाले अकाउंट के साथ legacy verified का टैग है जिसे एलन मस्क अगले सप्ताह से खत्म करने जा रहे हैं यानी जितने भी लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट होंगे उनके ब्लू टिक को हटा दिया जाएगा, हालांकि यदि ये फ्री ब्लू टिक वाले पैसे देकर ट्विटर ब्लू की सेवा लेते हैं तो उनका ब्लू टिक बना रहेगा, लेकिन लिगेली वेरिफाइड का टैग हट जाएगा। इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2023 से होने जा रही है।लिगेसी वेरिफिकेशन के तहत पत्रकारों, मीडिया हाउस, सेलेब्रिटीज आदि को फ्री में ब्लू टिक दिया गया है।
कितनी है ट्विटर ब्लू की कीमत
भारत में Twitter blue के मोबाइल प्लान की कीमत 900 रुपये है और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये का शुल्क लगाया गया है। एलन मस्क ने हाल ही फ्री वाले अकाउंट से एसएमएस आधारित टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) फीचर को भी हटा दिया है। अब कुल मिलाकर यही है कि यदि आप अपने ट्विटर अकाउंट के लिए ब्लू टिक चाहते हैं और बेहतर सिक्योरिटी के लिए 2FA चाहते हैं और साथ ही पोल में वोट भी देना चाहते हैं तो आपको हर महीने कम-से-कम 650 रुपये चुकाने होंगे, अन्यथा आपके अकाउंट के एसएमएस आधारित 2FA सेवा को बंद कर दिया जाएगा और ब्लू टिक हटा दिया जाएगा और पोल में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।