{"_id":"6422deae9d3968d1d60ad044","slug":"congress-leader-alka-lamba-announces-removal-of-twitter-blue-tick-elon-musk-2023-03-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alka Lamba Twitter: कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्विटर ब्लू टिक को कहा अलविदा, एलन मस्क से हैं नाराज","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
Alka Lamba Twitter: कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्विटर ब्लू टिक को कहा अलविदा, एलन मस्क से हैं नाराज
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Tue, 28 Mar 2023 06:03 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अलका लांबा ने ट्विटर पर ब्लू टिक को छोड़ने की घोषणा की है। उनका कहना है कि ट्विटर को दिए जाने वाले पैसों को वह किसी वृद्धाश्रम, अनाथालय या किसी जरूरतमंद को देना पसंद करेंगी।
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्विटर के ब्लू टिक को बाय-बाय कह दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक को हटाने का एलान किया है। दरअसल, लांबा ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क से नाराज हैं। उनका कहना है कि ट्विटर को दिए जाने वाले पैसों को वह किसी वृद्धाश्रम, अनाथालय या किसी जरूरतमंद को देना पसंद करेंगी। बता दें कि एलन मस्क फ्री वाले ब्लू टिक को हटाने जा रहे हैं। यह नियम 1 अप्रैल से लागू होने वाले हैं।
ट्विटर पर की घोषणा
अलका लांबा ने ट्विटर पर ब्लू टिक को छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने लिखा, " मैं #ब्लू_टिक का त्याग करती हूँ। ट्विटर के एक "नीले निशान" के लिए हर महीने 8$(672Rs)देने की बजाये मैं वही पैसा हर महीने किसी वृद्धा आश्रम या अनाथालय में मदद के तौर पर देना पंसद करूंगी-शायद किसी जरुरतमंद का फ़ायदा हो जाए। चुनौतियां रहेगी-विरोधी फर्जी अकाउंट खोलकर झूठ को परोसेंगे।"
मैं #ब्लू_टिक का त्याग करती हूँ.
ट्विटर के एक "नीले निशान" के लिए हर महीने 8$(672Rs)देने की बजाये मैं वही पैसा हर महीने किसी वृद्धा आश्रम या अनाथालय में मदद के तौर पर देना पंसद करूंगी-शायद किसी जरुरतमंद का फ़ायदा हो जाए.
चुनौतियाँ रहेगी-विरोधी फ़र्जी अकाउंट खोलकर झूठ को परोसेंगे।
— Alka Lamba (@LambaAlka) March 28, 2023
एक अप्रैल से हट जाएंगे फ्री वाले ब्लू टिक
एलन मस्क फ्री वाले ब्लू टिक को हटाने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2023 से होने जा रही है। हालांकि यदि फ्री ब्लू टिक वाले पैसे देकर ट्विटर ब्लू की सेवा लेते हैं तो उनका ब्लू टिक बना रहेगा, लेकिन लिगेसी वेरिफाइड का टैग हट जाएगा। दरअसल, पहले से ब्लू टिक वाले अकाउंट के साथ legacy verified का टैग है जिसे एलन मस्क अगले सप्ताह से खत्म करने जा रहे हैं यानी जितने भी लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट होंगे उनके ब्लू टिक को हटा दिया जाएगा। बता दें कि लिगेसी वेरिफिकेशन के तहत पत्रकारों, मीडिया हाउस, सेलेब्रिटीज आदि को फ्री में ब्लू टिक दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।