Hindi News
›
Technology
›
Social Network
›
American writer Stephen King who abused Twitter said Musk is a visionary but terrible fit for Twitter
{"_id":"63832629758e65048b2576f3","slug":"american-writer-stephen-king-who-abused-twitter-said-musk-is-a-visionary-but-terrible-fit-for-twitter","type":"story","status":"publish","title_hn":"मस्क एक दूरदर्शी लेकिन ट्विटर के लिए भयानक, Twitter को गाली देने वाले अमेरिकी लेखक का बयान","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
मस्क एक दूरदर्शी लेकिन ट्विटर के लिए भयानक, Twitter को गाली देने वाले अमेरिकी लेखक का बयान
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Sun, 27 Nov 2022 02:37 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
किंग ने ट्विटर पर लिखा, मुझे लगता है कि एलन मस्क एक दूरदर्शी व्यक्ति हैं। लगभग अकेले ही उन्होंने ऑटोमोबाइल के बारे में अमेरिकियों के सोचने के तरीके को बदल दिया है। मेरे पास टेस्ला है और मुझे यह पसंद है।
एलन मस्क और अमेरिकी लेखक स्टीफन किंग
- फोटो : सोशल मीडिया
एलन मस्क द्वारा ट्विटर के खरीदे जाने के बाद कई लोग उनके विरोध में आ गए हैं। हाल ही में एक प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक स्टीफन किंग ने पेड ब्लू टिक को लेकर एक ट्वीट में मस्क को गाली तक दे दी थी। अब स्टीफन किंग ने अपने नए ट्वीट में मस्क को एक और झटका दिया है। उन्होंने मस्क को ट्विटर पर सबसे भयानक फिट बताया है। बता दें कि स्टीफन किंग वही व्यक्ति हैं जिन्होंने ट्विटर पेड ब्लू टिक का पहले विरोध किया था और मस्क ने इन्हें ही सबसे पहले 8 डॉलर वसूलने की बात बताई थी।
I think Elon Musk is a visionary. Almost singlehandedly, he’s changed the way Americans think about automobiles. I have a Tesla and love it. That said, he’s been a terrible fit for Twitter. He appears to be making it up as he goes along.
दरअसल, किंग ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे लगता है कि एलन मस्क एक दूरदर्शी व्यक्ति हैं। लगभग अकेले ही उन्होंने ऑटोमोबाइल के बारे में अमेरिकियों के सोचने के तरीके को बदल दिया है। मेरे पास टेस्ला है और मुझे यह पसंद है।" इसके बाद उन्होंने मस्क को झटका देते हुए कहा, "वह ट्विटर के लिए एक भयानक फिट हैं। वह जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वह इसे बना रहे हैं।" जिसके बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने किंग के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'सुझावों का स्वागत है मिस्टर'।
इसके बाद मस्क ने एक और ट्विट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि लक्ष्य एक विश्वसनीय डिजिटल टाउन स्क्वायर है, जहां विचारों की एक विस्तृत श्रृंखला को बर्दास्त किया जाता है, बशर्ते लोग कानून और स्पैम को न तोड़ें। उदाहरण के लिए, हिंसा के लिए किसी को उकसाने का परिणाम होगा अकाउंट का निलंबन। मस्क ने किंग से सुझाव भी मांगे, लेकिन लेखन ने जवाब नहीं दिया, बल्कि कुछ अन्य ट्वीट शेयर किए जिसमें उन्होंने लिखा कि ट्विटर कार नहीं है और न रॉकेट है।
विज्ञापन
But…Twitter ain’t cars. And Twitter ain’t rockets.
एलन मस्क ने ट्विटर के खरीदने के बाद ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान को शामिल करने की बात कही थी। जिसका सोशल मीडिया पर जमकर इसका विरोध शुरू हो गया था। स्टीफन किंग ने भी पेड ब्लू टिक को लेकर मस्क को गाली तक दे डाली थी। किंग ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ब्लू टिक के लिए 1600 रुपये? ये बकवास है बल्कि उनलोगों को मुझे पे करना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो मैं प्लेटफॉर्म छोड़ दूंगा। जिसके बाद एलन मस्क ने लेखक के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा 8 डॉलर के बारे में क्या ख्याल है?
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।