Hindi News
›
Technology
›
Mobile Apps
›
WhatsApp upcoming update gives you more control over your privacy you can decide who can see your last seen
{"_id":"618dffea07c8ed5a7b68877e","slug":"whatsapp-upcoming-update-gives-you-more-control-over-your-privacy-you-can-decide-who-can-see-your-last-seen","type":"story","status":"publish","title_hn":"Whatsapp New Features: व्हाट्सएप में आ रहा एक बढ़िया फीचर, लास्ट सीन सिर्फ उन्हें दिखेगा जिन्हें आप दिखाना चाहेंगे","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Whatsapp New Features: व्हाट्सएप में आ रहा एक बढ़िया फीचर, लास्ट सीन सिर्फ उन्हें दिखेगा जिन्हें आप दिखाना चाहेंगे
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 12 Nov 2021 01:37 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नए अपडेट के बाद यूजर्स खुद तय कर पाएंगे उनके लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट को कौन-कौन से लोग देख सकेंगे और कौन-कौन से नहीं। इसकी सेटिंग्स ठीक उसी तरह कर सकेंगे जिस तरह फिलहाल आप अपने स्टेटस की सेटिंग करते हैं।
व्हाट्सएप पिछले एक साल से हर महीने दो-तीन नए फीचर जारी कर रहा है। अभी हाल ही में WhatsApp ने वेब वर्जन पर मल्टीडिवाइस का सपोर्ट जारी किया है जिसके बाद यूजर्स एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को अलग-अलग चार डिवाइस पर एक साथ एक्सेस कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस नए अपडेट के बाद वेब वर्जन पर व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए फोन का इंटरनेट से कनेक्ट रहना जरूरी नहीं है। अब व्हाट्सएप ने एक और नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है।
WhatsApp beta में एक नया अपडेट आया है जो कि यूजर्स की प्राइवेसी के लिए है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स अपना लास्ट सीन छिपा सकते हैं। सबसे खास बात यह कि लास्ट सीन पर भी आपका कंट्रोल होगा यानी आपका लिस्ट सीन सिर्फ वही लोग देख सकेंगे जिन्हें आप दिखाना चाहेंगे।
व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी है। इस साइट ने नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब इस फीचर को लेकर कोई खबर आई है। इससे पहले भी इस फीचर को लेकर रिपोर्ट सामने आई थी।
सीधे शब्दों में कहें तो नए अपडेट के बाद यूजर्स खुद तय कर पाएंगे उनके लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट को कौन-कौन से लोग देख सकेंगे और कौन-कौन से नहीं। इसकी सेटिंग्स ठीक उसी तरह कर सकेंगे जिस तरह फिलहाल आप अपने स्टेटस की सेटिंग करते हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नए अपडेट के बाद लास्ट सीन को डिसेबल करने की भी सुविधा मिलेगी। साल 2017 में व्हाट्सएप ने प्राइवेसी को देखते हुए My Contacts Except फीचर पेश किया था और अब कंपनी इसी फीचर को एक कदम आगे ले जा रही है। नया फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है और सभी के लिए लॉन्च होने के लिए कोई सटीक तारीख तय नहीं हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।