Hindi News
›
Technology
›
Mobile Apps
›
WhatsApp Introduces Flash Calls and Message Level Reporting in India all you need to know
{"_id":"619b97aaab50f836de58874c","slug":"whatsapp-introduces-flash-calls-and-message-level-reporting-in-india-all-you-need-to-know","type":"story","status":"publish","title_hn":"अपडेट: WhatsApp ने भारत में लॉन्च किए दो सेफ्टी फीचर, जानें इनके बारे में","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
अपडेट: WhatsApp ने भारत में लॉन्च किए दो सेफ्टी फीचर, जानें इनके बारे में
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 22 Nov 2021 06:44 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन के अलावा WhatsApp धीरे-धीरे यूजर्स की सेफ्टी के लिए ब्लॉकिंग कॉन्टेक्ट, डिसएपियरिंग मैसेज, फेस आईडी के साथ एप लॉक जैसे फीचर्स जारी कर रहा है।
मेटा (फेसबुक) के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp ने भारत में दो नए सेफ्टी फीचर पेश किए हैं। WhatsApp ने भारत में फ्लैश कॉल और मैसेज लेवल के नाम से दो फीचर लॉन्च किए हैं। मैसेज लेवल की मदद से यूजर्स किसी खास मैसैज को फ्लैग करके किसी व्हाट्सएप अकाउंट को रिपोर्ट कर सकेंगे।
वहीं फ्लैश कॉल फीचर एक अतिरिक्त SMS वेरिफिकेशन फीचर है जो कि व्हाट्सएप अकाउंट के रजिस्ट्रेशन के लिए है। एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन के अलावा WhatsApp धीरे-धीरे यूजर्स की सेफ्टी के लिए ब्लॉकिंग कॉन्टेक्ट, डिसएपियरिंग मैसेज, फेस आईडी के साथ एप लॉक जैसे फीचर्स जारी कर रहा है।
फ्लैश कॉल फीचर के जरिए पहली बार रजिस्ट्रेशन के दौरान एक ऑटोमेटिक कॉल के जरिए वेरिफिकेशन होगा। अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए व्हाट्सएप में पहले से मैसेज (ओटीपी) का इस्तेमाल होता आ रहा है। फ्लैश कॉल का फीचर फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
मैसेज लेवल फीचर की मदद से यूजर्स किसी खास मैसेज को लेकर शिकायत कर सकेंगे। यदि आप किसी मैसेज की शिकायत करना चाहते हैं तो उस मैसेज पर थोड़ी देर दबाकर रखें, उसके बाद आपको report और block के विकल्प मिलेंगे।
WhatsApp beta में हाल ही में एक नया अपडेट आया है जो कि यूजर्स की प्राइवेसी के लिए है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स अपना लास्ट सीन छिपा सकते हैं। सबसे खास बात यह कि लास्ट सीन पर भी आपका कंट्रोल होगा यानी आपका लिस्ट सीन सिर्फ वही लोग देख सकेंगे जिन्हें आप दिखाना चाहेंगे।
सीधे शब्दों में कहें तो नए अपडेट के बाद यूजर्स खुद तय कर पाएंगे उनके लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट को कौन-कौन से लोग देख सकेंगे और कौन-कौन से नहीं। इसकी सेटिंग्स ठीक उसी तरह कर सकेंगे जिस तरह फिलहाल आप अपने स्टेटस की सेटिंग करते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।