लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   WhatsApp Introduces Flash Calls and Message Level Reporting in India all you need to know

अपडेट: WhatsApp ने भारत में लॉन्च किए दो सेफ्टी फीचर, जानें इनके बारे में

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 22 Nov 2021 06:44 PM IST
सार

एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन के अलावा WhatsApp धीरे-धीरे यूजर्स की सेफ्टी के लिए ब्लॉकिंग कॉन्टेक्ट, डिसएपियरिंग मैसेज, फेस आईडी के साथ एप लॉक जैसे फीचर्स जारी कर रहा है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

विस्तार

मेटा (फेसबुक) के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp ने भारत में दो नए सेफ्टी फीचर पेश किए हैं। WhatsApp ने भारत में फ्लैश कॉल और मैसेज लेवल के नाम से दो फीचर लॉन्च किए हैं। मैसेज लेवल की मदद से यूजर्स किसी खास मैसैज को फ्लैग करके किसी व्हाट्सएप अकाउंट को रिपोर्ट कर सकेंगे। 



वहीं फ्लैश कॉल फीचर एक अतिरिक्त SMS वेरिफिकेशन फीचर है जो कि व्हाट्सएप अकाउंट के रजिस्ट्रेशन के लिए है। एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन के अलावा WhatsApp धीरे-धीरे यूजर्स की सेफ्टी के लिए ब्लॉकिंग कॉन्टेक्ट, डिसएपियरिंग मैसेज, फेस आईडी के साथ एप लॉक जैसे फीचर्स जारी कर रहा है।


फ्लैश कॉल फीचर के जरिए पहली बार रजिस्ट्रेशन के दौरान एक ऑटोमेटिक कॉल के जरिए वेरिफिकेशन होगा। अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए व्हाट्सएप में पहले से मैसेज (ओटीपी) का इस्तेमाल होता आ रहा है। फ्लैश कॉल का फीचर फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

मैसेज लेवल फीचर की मदद से यूजर्स किसी खास मैसेज को लेकर शिकायत कर सकेंगे। यदि आप किसी मैसेज की शिकायत करना चाहते हैं तो उस मैसेज पर थोड़ी देर दबाकर रखें, उसके बाद आपको report और block के विकल्प मिलेंगे।

WhatsApp beta में हाल ही में एक नया अपडेट आया है जो कि यूजर्स की प्राइवेसी के लिए है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स अपना लास्ट सीन छिपा सकते हैं। सबसे खास बात यह कि लास्ट सीन पर भी आपका कंट्रोल होगा यानी आपका लिस्ट सीन सिर्फ वही लोग देख सकेंगे जिन्हें आप दिखाना चाहेंगे। 

सीधे शब्दों में कहें तो नए अपडेट के बाद यूजर्स खुद तय कर पाएंगे उनके लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट को कौन-कौन से लोग देख सकेंगे और कौन-कौन से नहीं। इसकी सेटिंग्स ठीक उसी तरह कर सकेंगे जिस तरह फिलहाल आप अपने स्टेटस की सेटिंग करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;