{"_id":"63d23721eb77d013dd12b3f7","slug":"made-in-india-battle-royale-game-indus-trailer-launched-pre-registrations-now-live-2023-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Republic Day: मेड इन इंडिया बैटल गेम Indus हुआ लॉन्च, प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Republic Day: मेड इन इंडिया बैटल गेम Indus हुआ लॉन्च, प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 26 Jan 2023 03:52 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ट्रेलर में गेम के गनप्ले, लूट सिस्टम और कुछ लोकेशन को देखा जा सकता है। कंपनी के दावे के मुताबिक Indus एक मेड इन इंडिया रॉयल बैटलग्राउंड गेम है। ट्रेलर में एक आईलैंड और गैलेक्सी को देखा जा सकता है।
गणतंत्र दिवस के खास मौके पर पुणे के SuperGaming ने अपने बैटलग्राउंड गेम Indus का ट्रेलर जारी किया है। Indus गेम के लिए आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक Indus गेम में भारतीयता की झलक देखने को मिलेीग।
ट्रेलर में गेम के गनप्ले, लूट सिस्टम और कुछ लोकेशन को देखा जा सकता है। कंपनी के दावे के मुताबिक Indus एक मेड इन इंडिया रॉयल बैटलग्राउंड गेम है। ट्रेलर में एक आईलैंड और गैलेक्सी को देखा जा सकता है। Indus गेम काफी हद तक Mythwalker जैसा दिख रहा है।
इस गेम का मकसद कॉस्मियम को इकट्ठा करना है। सबसे खास बात यह है कि गेम के अंत में जो प्लेयर जिंदा बचेगा उसे ही यह कॉस्मियम मिलेगा। ट्रेलर में सर-ताज नाम का एक कैरेक्टर है जिसके सिर पर ताजमहल का गुंबद है। इसके बाद एक बिग गज (Big Gaj) भी है। ट्रेलर के मुताबिक गेम को पहले अकेले खेलने के लिए ही लॉन्च किया जाएगा, हालांकि बाद में टीम का सपोर्ट भी मिलने की संभावना है।
Indus के लिए गूगल प्ले-स्टोर पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है और यह गेम फ्री है। गेम के दौरान आप कॉस्मैटिक भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा अन्य चीजों को भी खरीदने का विकल्प होगा। मेड इन इंडिया गेम Indus की साइज 500MB के करीब है। कंपनी के मुताबिक इस गेम को 4 जीबी रैम वाले फोन पर आराम से खेला जा सकेगा। गेम का PC और console वर्जन अभी लॉन्च नहीं हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।