Hindi News
›
Technology
›
Mobile Apps
›
BGMI unban Battlegrounds Mobile India working with simple trick servers to go online today
{"_id":"647421fa1878f71c070d0be5","slug":"bgmi-unban-battlegrounds-mobile-india-working-with-simple-trick-servers-to-go-online-today-2023-05-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BGMI unban: प्ले-स्टोर पर 10 महीने बाद वापस आया गेम, इस ट्रिक से ही खेल पाएंगे","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
BGMI unban: प्ले-स्टोर पर 10 महीने बाद वापस आया गेम, इस ट्रिक से ही खेल पाएंगे
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 29 May 2023 09:24 AM IST
BGMI की वापसी भारतीय बाजार में पिछले सप्ताह ही हो गई है लेकिन आज यानी 29 मई से इसका सर्वर लाइव हो गया है यानी आप गूगल प्ले-स्टोर से गेम को डाउनलोड करके खेल सकते हैं, लेकिन यदि आपको ट्रिक पता होगा तभी आप गेम को खेल सकेंगे।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) भारतीय बाजार में अब उपलब्ध हो गया है। BGMI का इंतजार भारतीय फैन लंबे समय से कर रहे थे। BGMI को पिछले साल सिक्योरिटी के कारण भारत में बैन कर दिया गया था। BGMI की वापसी भारतीय बाजार में पिछले सप्ताह ही हो गई है लेकिन आज यानी 29 मई से इसका सर्वर लाइव हो गया है यानी आप गूगल प्ले-स्टोर से गेम को डाउनलोड करके खेल सकते हैं, हालांकि अभी तक सर्वर की दिक्कत आ रही है, लेकिन हम आपको एक ट्रिक बताएंगे जिससे आप BGMI को आज आराम से खेल सकेंगे।
मोबाइल पर इस ट्रिक से खेलें BGMI
सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड करें।
इस बाद फोन का इंटरनेट बंद करें।
अब गेम को स्टार्ट करें।
इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा।
अब इंटरनेट को ऑन करें।
अब सोशल मीडिया अकाउंट से लॉगिन करें।
इसके बाद सर्वर काम करने लगेगा। यदि आप इंटरनेट बंद किए बिना गेम को खेलने की कोशिश करेंगे तो नहीं खेल पाएंगे। सर्वस कनेक्ट नहीं होगा।
गेम को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने कहा है कि क्राफ्टोन को यह सुनिश्ति करना होगा कि भारत सरकार के नियमों का उल्लंघन ना हो। BGMI की वापसी के साथ गेम में कई सारे बदलाव भी नजर आएंगे। गेम के साथ समय सीमा होगी कि एक यूजर गेम को कितने घंटे तक गेम खेलेगा। गेम में ब्लड के रंग को भी ग्रीन या ब्लू कलर में बदला जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।