{"_id":"647b43f71b6650afd10efbb7","slug":"bgmi-esports-tournament-offers-rs-25-lakh-prize-pool-details-here-2023-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"BGMI टूर्नामेंट: 25 लाख रुपये के इनाम के साथ चैंपियनशिप का एलान, नौ जून से होगी शुरुआत","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
BGMI टूर्नामेंट: 25 लाख रुपये के इनाम के साथ चैंपियनशिप का एलान, नौ जून से होगी शुरुआत
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 03 Jun 2023 07:18 PM IST
BGMI टूर्नामेंट की शुरुआत 9 जून से होने जा रहा है जो कि 18 जून तक चलेगा। Skyesports और गेमिंग वेंचर BGMI के टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट की इनामी राशी 25 लाख रुपये है। टूर्नामेंट की शुरुआत दोपहर 1 बजे से होगी जिसे Skyesports के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) 10 महीने के प्रतिबंध के बाद पिछले हफ्ते ही भारत में वापस आया है। BGMI को पिछले साल सिक्योरिटी कारणों को लेकर बैन कर दिया गया था। अब इसे गूगल प्ले-स्टोर और एपल के आईओएस स्टोर से डाउनलोड करके खेल सकते हैं। री-लॉन्च के साथ ही BGMI ने टूर्नामेंट की घोषणा की है।
BGMI टूर्नामेंट की शुरुआत 9 जून से होने जा रहा है जो कि 18 जून तक चलेगा। Skyesports और गेमिंग वेंचर BGMI के टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट की इनामी राशी 25 लाख रुपये है। टूर्नामेंट की शुरुआत दोपहर 1 बजे से होगी जिसे Skyesports के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। पिछले साल अगस्त में Skyesports के सीईओ शिव नंदी ने कहा था कि BGMI पर लगा यह बैन स्थायी नहीं है।
BGMI के नए नियम के मुताबिक 18 साल से कम उम्र के प्लेयर्स इस गेम को हर रोज कुल तीन घंटे ही खेल सकते हैं, वहीं यदि आपकी उम्र 18 साल से अधिक है तो आप हर रोज 6 घंटे गेम खेल सकते है।
🇮🇳 Bharat Ka Asli Dil - BGMI is back and we are as excited as you are! Presenting you the Iconic Skyesports Champions Series, this time for BGMI with a whooping Prize pool of INR 25,00,000!
It's time to bring back memories, it's time to relive every moment that was enjoyed.… pic.twitter.com/CX5Cpk1QKV— Skyesports (@skyesportsindia) June 3, 2023
गेम को डेवलप करने वाली कंपनी Krafton ने कहा है कि आप अपने पुराने अकाउंट को ही लॉगिन करके गेम खेल सकते हैं। लॉगिन के लिए आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक पुराने अकाउंट से लॉगिन करने पर अकाउंट के पुराने डाटा री-स्टोर हो जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।