{"_id":"60cd6db48ebc3e356e26231d","slug":"battlegrounds-mobile-india-launched-in-india-now-early-access-now-available-to-all","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंतजार खत्म: Battlegrounds Mobile India भारत में हुआ लॉन्च, आप भी कर सकते हैं डाउनलोड","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
इंतजार खत्म: Battlegrounds Mobile India भारत में हुआ लॉन्च, आप भी कर सकते हैं डाउनलोड
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 19 Jun 2021 09:40 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
17 जून को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को डेवलप करने वाली कंपनी Krafton ने कुछ समय बाद प्ले-स्टोर से हटा लिया था लेकिन 18 जून की शाम को कंपनी ने इसे फिर से उपलब्ध करा दिया है। इसकी पुष्टि कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल के अलावा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कर दी है।
पिछले साल भारत में बैन हुए पबजी मोबाइल का नया अवतार Battlegrounds Mobile India एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है। पिछले कई दिनों से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए गूगल प्ले-स्टोर से रजिस्ट्रेशन हो रहा था। उसके बाद कंपनी ने कुछ यूजर्स के लिए बीटा वर्जन रिलीज किया था और अब सभी के लिए Battlegrounds Mobile India का बीटा वर्जन उपलब्ध करा दिया गया है। पहले आई एक लीक रिपोर्ट में भी कहा गया था कि 18 जून को भारत में Battlegrounds Mobile India लॉन्च होगा, जिसे अब कंपनी ने सच साबित कर दिया है। अब आप भी गूगल प्ले-स्टोर Battlegrounds Mobile India का बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं और बीटा टेस्ट कर सकते हैं।
17 जून को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को डेवलप करने वाली कंपनी Krafton ने कुछ समय बाद प्ले-स्टोर से हटा लिया था लेकिन 18 जून की शाम को कंपनी ने इसे फिर से उपलब्ध करा दिया है। इसकी पुष्टि कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल के अलावा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कर दी है।
कई यूजर्स ने गेम का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक गेम के बीटा वर्जन की साइज 721MB है। यूजर्स के फीडबैक के मुताबिक यह गेम काफी हद तक पबजी जैसा ही है। गेम में ब्लड का रंग लाल की बजाय ग्रीन है। इसके अलावा गेम के दौरान सेम गेमिंग को लेकर भी कई तरह की चेतावनी दी जा रही है। लॉगिन करने के लिए ओटीपी की जरूरत नहीं है। मैप और सेटिंग्स पबजी जैसे ही हैं।
क्राफ्टोन ने कहा है कि वह डाटा प्राइवेसी और डाटा सिक्योरिटी को पहली प्राथमिकता के तौर पर देख रही है और वह इसके लिए प्रतिबद्ध है। डाटा सिक्योरिटी के लिए कंपनी कई अन्य कंपनियों के साथ भी काम कर रही है। कंपनी ने कहा है कि BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA के प्लेयर्स का पूरा डाटा भारतीय डाटा सेंटर पर ही स्टोर होगा और भारत सरकार के नियमों के मुताबिक होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।