Hindi News
›
Technology
›
google will charge some of its services from 1st of June here you know which services are they
{"_id":"6097b4008ebc3e8db97d277d","slug":"google-will-charge-some-of-its-services-from-1st-of-june-here-you-know-which-services-are-they","type":"story","status":"publish","title_hn":"गूगल: एक जून से बंद हो जाएंगी कंपनी की मुफ्त सेवाएं, स्टोरेज के ज्यादा इस्तेमाल पर देने होंगे इतने रुपये","category":{"title":"Technology","title_hn":"टेक्नोलॉजी","slug":"technology"}}
गूगल: एक जून से बंद हो जाएंगी कंपनी की मुफ्त सेवाएं, स्टोरेज के ज्यादा इस्तेमाल पर देने होंगे इतने रुपये
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Tanuja Yadav
Updated Sun, 09 May 2021 03:35 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अबतक मुफ्त में मिल रही गूगल फोटो और ड्राइव की सुविधा के लिए एक जून से चार्ज देना होगा। अगर ग्राहक पहले से दी गई 15 जीबी स्टोरेज के अलावा और स्टोरेज की मांग करता है तो एक जून से इसके लिए गूगल को भुगतान करना होगा।
दुनियाभर में फोटो और वीडियो स्टोरेज के लिए मुफ्त में अपनी सेवा देने वाला गूगल अब जल्द ही इन सेवाओं के लिए पैसा वसूलने लगेगा। एक जून से गूगल इन सेवाओं के लिए चार्ज करना शुरू कर देगा। कंपनी अपने इस फैसले को लेकर पहले ही एलान कर चुकी थी।
गूगल फोटो और ड्राइव पर चार्ज लेना शुरू
बता दें कि गूगल फोटो मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की सुविधा देता आया है, जिस पर अब चार्ज लगना शुरू हो जाएगा। एक जून 2021 से इसकी मुफ्त सुविधा बंद की जा रही है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप गूगल फोटो या ड्राइव या किसी अन्य जगह अपनी फोटो या डाटा स्टोर करते हो तो उसके लिए आपको चार्ज देना होगा।
15जीबी से ज्यादा स्टोरेज गूगल करेगा चार्ज
बताते चले कि मौजूदा समय में गूगल की तरफ से ग्राहकों को अनलिमिटेड मुफ्ट स्टोरेज की सुविधा दी जा रही है, जिसके माध्यम से वो अपने फोटो, डॉक्यूमेंट, वीडियो या कोई भी चीज ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं और इंटरनेट के जरिए उसे कहीं ही एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि गूगल अपने ग्राहकों को 15जीबी तक स्टोरेज करने की सुविधा देता है लेकिन ग्राहकों को इससे ज्यादा स्पेस की जरूरत है और वो इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके लिए उन्हें अलग से चार्ज करना पड़ेगा।
कितना अतिरिक्त चार्ज करना होगा?
अगर गूगल का कोई ग्राहक 15जीबी से ज्यादा स्टोरेज इस्तेमाल करना चाहता है तो उन्हें हर महीने 1.99 डॉलर यानी 146 रुपये दने होंगे। कंपनी की तरफ से इसे गूगल वन नाम दिया गया है। इसका सालाना चार्ज 19.99 डॉलर या फिर करीब 1500 रुपये है। ग्राहक को नए फोटो और वीडियो स्टोर करने के लिए चार्ज देना होगा, वहीं पुराने फोटो और वीडियो पहले की ही तरह सुरक्षित रहेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।