Vivo S5 हुआ लॉन्च, चार कैमरे के साथ मिलेगी पंचहोल डिस्प्ले, जानें कीमत और फीचर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 15 Nov 2019 10:16 AM IST
Vivo S5
- फोटो : social media
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
वीवो ने तमाम लीक्स के सामने आने के बाद आखिरकार अपने नए स्मार्टफोन Vivo S5 को चीन में लॉन्च कर दिया है। वीवो एस5, पुराने फोन वीवो एस1 का अपग्रेडेड वर्जन है। फोन की लॉन्चिंग बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में हुई। Vivo S5 में शानदार डिजाइन के साथ पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी। Vivo S5 की खासियतों की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Vivo S5 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,698 युआन यानी करीब 27,650 रुपये है। वहीं इस फोन के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,998 चीनी युआन यानी करीब 30,720 रुपये है। इस फोन के भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई खबर नहीं है।
Vivo S5 में एंड्रॉयड 9.0 आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 6.44 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है। फोन में पंचहोल डिस्प्ले है जैसा कि गैलेक्सी एस10 सीरीज में था। इस फोन की डिस्प्ले को TUV सर्टिफिकेशन मिला है जिसका मतलब है कि यह आंखों के लिए सुरक्षित है। इस फोन में 2.3GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मिलेगा।
इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप है यानी इसमें चार कैमरे हैं जिनमें से मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का, तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
इस फोन में 4010mAh की बैटरी है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 22.5W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए VoLTE, वाई-फाई, ग्लोनास, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।
वीवो ने तमाम लीक्स के सामने आने के बाद आखिरकार अपने नए स्मार्टफोन Vivo S5 को चीन में लॉन्च कर दिया है। वीवो एस5, पुराने फोन वीवो एस1 का अपग्रेडेड वर्जन है। फोन की लॉन्चिंग बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में हुई। Vivo S5 में शानदार डिजाइन के साथ पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी। Vivo S5 की खासियतों की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
विज्ञापन
Vivo S5 की कीमत
Vivo S5 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,698 युआन यानी करीब 27,650 रुपये है। वहीं इस फोन के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,998 चीनी युआन यानी करीब 30,720 रुपये है। इस फोन के भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई खबर नहीं है।
Vivo S5 की स्पेसिफिकेशन
Vivo S5 में एंड्रॉयड 9.0 आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 6.44 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है। फोन में पंचहोल डिस्प्ले है जैसा कि गैलेक्सी एस10 सीरीज में था। इस फोन की डिस्प्ले को TUV सर्टिफिकेशन मिला है जिसका मतलब है कि यह आंखों के लिए सुरक्षित है। इस फोन में 2.3GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मिलेगा।
Vivo S5 का कैमरा
इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप है यानी इसमें चार कैमरे हैं जिनमें से मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का, तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Vivo S5 की बैटरी और कनेक्टिविटी
इस फोन में 4010mAh की बैटरी है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 22.5W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए VoLTE, वाई-फाई, ग्लोनास, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।
आपको लगता होगा कि एपल के सभी प्रॉडक्ट मार्केट में हिट होते हैं। लेकिन, सच्चाई कुछ और है, आज हम आपको एपल के ऐसे ही कुछ प्रॉडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो मार्केट में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।