पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पिछले दो साल में भारत में अपनी मजबूत बना चुकी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Thomson ने दो नए एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी पेश किए हैं जिनकी साइज क्रमशः 42 इंच और 43 इंच है। Thomson PATH सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले ये कंपनी के पहले एंड्रॉयड टीवी हैं। इनमें से 42 इंच वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये और 43 इंच वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है, हालांकि ये कीमतें फ्लिपकार्ट पर 20-24 जनवरी तक चलने वाली रिपब्लिक डे सेल के लिए हैं।
इन टीवी की खासियतों की बात करें तो इनमें वॉयस कंट्रोल के साथ गूगल असिस्टेंट दिया गया है। इसके अलावा रिमोट में अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, सोनी लिव और यूट्यूब के लिए अलग से बटन दिए गए हैं। गूगल असिस्टेंट के लिए भी टीवी में एक बटन है।
दोनों टीवी में 3 HDM1 2.0, RF इनपुट और बिजली बचत के लिए लेवल-5 की रेटिंग मिली है। कंपनी के दावे के मुताबिक टीवी की डिस्प्ले काफी ब्राइट है और व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। टीवी में क्वॉडकोर सीपीयू, माली क्वॉडकोर ग्राफिक्स है। प्रोसेसर की अधिकतम स्पीड 1.4-GHz है।
टीवी में ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी भी दी गई है। इसके अलावा क्रोमकास्ट और एयरप्ले जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 42 इंच टीवी में 30वॉट का और 43 इंच में 40वॉट का स्पीकर है। टीवी एंड्रॉयड 9.0 दिया गया है। टीवी में आप गूगल प्ले-स्टोर से कोई भी एप डाउनलोड कर सकते हैं।
पिछले दो साल में भारत में अपनी मजबूत बना चुकी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Thomson ने दो नए एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी पेश किए हैं जिनकी साइज क्रमशः 42 इंच और 43 इंच है। Thomson PATH सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले ये कंपनी के पहले एंड्रॉयड टीवी हैं। इनमें से 42 इंच वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये और 43 इंच वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है, हालांकि ये कीमतें फ्लिपकार्ट पर 20-24 जनवरी तक चलने वाली रिपब्लिक डे सेल के लिए हैं।
इन टीवी की खासियतों की बात करें तो इनमें वॉयस कंट्रोल के साथ गूगल असिस्टेंट दिया गया है। इसके अलावा रिमोट में अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, सोनी लिव और यूट्यूब के लिए अलग से बटन दिए गए हैं। गूगल असिस्टेंट के लिए भी टीवी में एक बटन है।
दोनों टीवी में 3 HDM1 2.0, RF इनपुट और बिजली बचत के लिए लेवल-5 की रेटिंग मिली है। कंपनी के दावे के मुताबिक टीवी की डिस्प्ले काफी ब्राइट है और व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। टीवी में क्वॉडकोर सीपीयू, माली क्वॉडकोर ग्राफिक्स है। प्रोसेसर की अधिकतम स्पीड 1.4-GHz है।
टीवी में ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी भी दी गई है। इसके अलावा क्रोमकास्ट और एयरप्ले जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 42 इंच टीवी में 30वॉट का और 43 इंच में 40वॉट का स्पीकर है। टीवी एंड्रॉयड 9.0 दिया गया है। टीवी में आप गूगल प्ले-स्टोर से कोई भी एप डाउनलोड कर सकते हैं।