कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अपना नया और अनूठा एयरड्रेसर पेश किया है, जो कपड़ों की देखभाल के लिए अपनी तरह का पहला स्मार्ट सॉल्यूशन है। सैमसंग का यह नया इनोवेशन कपड़ों से धूल, प्रदूषण और कीटाणु दूर करने, उन्हें नए जैसा बनाने तथा संक्रमण खत्म करने के लिए तेज हवा और भाप का इस्तेमाल करता है ताकि घर तथा दफ्तर में आपके कपड़ों की बेहतरीन देखभाल हो सके। एयरड्रेसर में जेटस्टीम से कपड़े सैनिटाइज होते हैं और इन्फ्लुएंजा, एडीनोवायरस तथा हरपीस वायरस समेत 99.9 फीसदी वायरस और बैक्टीरिया दूर हो जाते हैं। सैमसंग के इस एयरड्रेसर का इस्तेमाल कॉर्पोरेट बेडरूम, वीआईपी लाउंज, क्लब, होटल, लक्जरी रिटेलर, डिजाइनर आदि के पास आराम से हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 Review: कितना दम है सैमसंग के F सीरीज के पहले फोन में
इसकी लॉन्चिंग पर सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने कहा, 'उपभोक्ताओं की जरूरत की गहन जानकारी की मदद से तथा घरों पर कपड़ों की देखभाल का तरीका बदलने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर तैयार किया गया एयरड्रेसर कपड़ों को रोजाना नया बनाने के लिए कारगर सॉल्यूशन है। हमें यकीन है कि उपभोक्ता एयरड्रेसर के साथ कपड़ों की बेहतर देखभाल तथा आसान रखरखाव का आनंद लेंगे क्योंकि यह कपड़ों को सैनिटाइज करता है और 99.9 फीसदी वायरस एवं बैक्टीरिया दूर करता है। हमें भरोसा है कि वाशिंग मशीन एवं ड्रायर की तरह यह भी जरूरी घरेलू उपकरण बन जाएगा।'

इन पांच तरीकों से कपड़ों की सफाई करता है सैमसंग एयरड्रेसर
- जेटस्टीम- जेटस्टीम गर्म भाप को कपड़े के भीतर गहराई तक भेजकर, 99.9 फीसदी वायरस, बैक्टीरिया, 100 फीसदी कीड़े, 99 फीसदी बदबू करने वाली गैसें और 99 फीसदी दूसरे नुकसानदेह पदार्थ खत्म कर कपड़ों को सैनिटाइज करती है। यह कपड़ों और लेदर एक्सेसरीज एवं सॉफ्ट टाय जैसे कई अन्य सामान को नियमित तौर पर संक्रमण मुक्त करने के लिए एकदम सटीक उपकरण है।
- जेटएयर- जेटएयर और एयर हैंगर हवा का ताकतवर झोंका छोड़ते हैं, जिनसे गहराई तक जमी धूल खत्म हो जाती है। इनमें बेहद कम शोर तथा कंपन होता है और घर तथा बेडरूम में शांति बनी रहती है।
- हीटपंप ड्राइंग- हीटपंप ड्राइंग कपड़ों को कम तापमान पर सुखाती है ताकि कपड़े खराब होने और सिकुड़ने का खतरा कम हो।
- डीऑडराइजिंग फिल्टर- डीऑडराइजिंग फिल्टर पसीने, तंबाकू और खाद्य पदार्थों के कारण कपड़ों पर जमा गंध वाले कणों को पकड़ता और कम कर देता है। साथ ही यह उन कणों को यूनिट के भीतर जमा होने से रोकता है ताकि हमेशा बदबू नहीं आए।
- सेल्फ क्लीन- इस तकनीक आपके स्मार्ट एयरड्रेसर के भीतर से नमी दूर करती है, उसे सैनिटाइज तथा बदबू रहित बनाती है ताकि आपके कपड़े तरोताजा बने रहें। 40 साइकल पूरी होने के बाद हर बार यह यूजर को बताती भी है कि अब यूनिट को सफाई की जरूरत है।
कीमत और उपलब्धता
एयरड्रेसर की कीमत 1,10,000 रुपये है और यह सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप तथा ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट पर 24 दिसंबर, 2020 से उपलब्ध होगा। उपभोक्ता 10,000 रुपये की छूट और 5,555 रुपये की (18 महीने के लिए) नो-कॉस्ट ईएमआई हासिल कर सकते हैं। यह पेशकश 15 दिन तक रहेगी।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अपना नया और अनूठा एयरड्रेसर पेश किया है, जो कपड़ों की देखभाल के लिए अपनी तरह का पहला स्मार्ट सॉल्यूशन है। सैमसंग का यह नया इनोवेशन कपड़ों से धूल, प्रदूषण और कीटाणु दूर करने, उन्हें नए जैसा बनाने तथा संक्रमण खत्म करने के लिए तेज हवा और भाप का इस्तेमाल करता है ताकि घर तथा दफ्तर में आपके कपड़ों की बेहतरीन देखभाल हो सके। एयरड्रेसर में जेटस्टीम से कपड़े सैनिटाइज होते हैं और इन्फ्लुएंजा, एडीनोवायरस तथा हरपीस वायरस समेत 99.9 फीसदी वायरस और बैक्टीरिया दूर हो जाते हैं। सैमसंग के इस एयरड्रेसर का इस्तेमाल कॉर्पोरेट बेडरूम, वीआईपी लाउंज, क्लब, होटल, लक्जरी रिटेलर, डिजाइनर आदि के पास आराम से हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 Review: कितना दम है सैमसंग के F सीरीज के पहले फोन में
इसकी लॉन्चिंग पर सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने कहा, 'उपभोक्ताओं की जरूरत की गहन जानकारी की मदद से तथा घरों पर कपड़ों की देखभाल का तरीका बदलने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर तैयार किया गया एयरड्रेसर कपड़ों को रोजाना नया बनाने के लिए कारगर सॉल्यूशन है। हमें यकीन है कि उपभोक्ता एयरड्रेसर के साथ कपड़ों की बेहतर देखभाल तथा आसान रखरखाव का आनंद लेंगे क्योंकि यह कपड़ों को सैनिटाइज करता है और 99.9 फीसदी वायरस एवं बैक्टीरिया दूर करता है। हमें भरोसा है कि वाशिंग मशीन एवं ड्रायर की तरह यह भी जरूरी घरेलू उपकरण बन जाएगा।'

इन पांच तरीकों से कपड़ों की सफाई करता है सैमसंग एयरड्रेसर
- जेटस्टीम- जेटस्टीम गर्म भाप को कपड़े के भीतर गहराई तक भेजकर, 99.9 फीसदी वायरस, बैक्टीरिया, 100 फीसदी कीड़े, 99 फीसदी बदबू करने वाली गैसें और 99 फीसदी दूसरे नुकसानदेह पदार्थ खत्म कर कपड़ों को सैनिटाइज करती है। यह कपड़ों और लेदर एक्सेसरीज एवं सॉफ्ट टाय जैसे कई अन्य सामान को नियमित तौर पर संक्रमण मुक्त करने के लिए एकदम सटीक उपकरण है।
- जेटएयर- जेटएयर और एयर हैंगर हवा का ताकतवर झोंका छोड़ते हैं, जिनसे गहराई तक जमी धूल खत्म हो जाती है। इनमें बेहद कम शोर तथा कंपन होता है और घर तथा बेडरूम में शांति बनी रहती है।
- हीटपंप ड्राइंग- हीटपंप ड्राइंग कपड़ों को कम तापमान पर सुखाती है ताकि कपड़े खराब होने और सिकुड़ने का खतरा कम हो।
- डीऑडराइजिंग फिल्टर- डीऑडराइजिंग फिल्टर पसीने, तंबाकू और खाद्य पदार्थों के कारण कपड़ों पर जमा गंध वाले कणों को पकड़ता और कम कर देता है। साथ ही यह उन कणों को यूनिट के भीतर जमा होने से रोकता है ताकि हमेशा बदबू नहीं आए।
- सेल्फ क्लीन- इस तकनीक आपके स्मार्ट एयरड्रेसर के भीतर से नमी दूर करती है, उसे सैनिटाइज तथा बदबू रहित बनाती है ताकि आपके कपड़े तरोताजा बने रहें। 40 साइकल पूरी होने के बाद हर बार यह यूजर को बताती भी है कि अब यूनिट को सफाई की जरूरत है।
कीमत और उपलब्धता
एयरड्रेसर की कीमत 1,10,000 रुपये है और यह सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप तथा ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट पर 24 दिसंबर, 2020 से उपलब्ध होगा। उपभोक्ता 10,000 रुपये की छूट और 5,555 रुपये की (18 महीने के लिए) नो-कॉस्ट ईएमआई हासिल कर सकते हैं। यह पेशकश 15 दिन तक रहेगी।