लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Samsung Galaxy S23 Ultra review in hindi with camera sample

Samsung Galaxy S23 Ultra Review: एक फ्लैगशिप फोन जो हर जरूरत को पूरा करता है

pradeep pandey प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 29 Mar 2023 05:16 PM IST
सार

सैसमंग के इस फोन Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। यह कंपनी का सबसे बड़े सेंसर वाला पहला फोन भी है। Samsung Galaxy S23 Ultra के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,24,999 रुपये है जो कि Galaxy S22 Ultra की कीमत के मुकाबले करीब 15 हजार रुपये अधिक है।

Samsung Galaxy S23 Ultra review in hindi with camera sample
Samsung Galaxy S23 Ultra - फोटो : अमर उजाला/प्रदीप पाण्डेय

विस्तार

Samsung Galaxy S23 सीरीज के तहत तीन फोन Samsung Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra लॉन्च हुए हैं। इनमें से Galaxy S23 Ultra सबसे बड़ा फ्लैगशिप और टॉप मॉडल है। Galaxy S23 सीरीज के लिए क्वालकॉम के प्रोसेसर को कस्टमाइज किया गया है। सैमसंग के Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। यह कंपनी का सबसे बड़े सेंसर वाला पहला फोन भी है। Samsung Galaxy S23 Ultra के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,24,999 रुपये है जो कि Galaxy S22 Ultra की कीमत के मुकाबले करीब 15 हजार रुपये अधिक है। फोन के टॉप मॉडल की कीमत 1,54,999 रुपये है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि यह फोन आपके लिए कितने काम का है।

Samsung Galaxy S23 Ultra: डिजाइन

Samsung Galaxy S23 Ultra review in hindi with camera sample
Samsung Galaxy S23, Galaxy S23+, Galaxy S23 Ultra - फोटो : अमर उजाला
Samsung Galaxy S23 Ultra की डिजाइन और फील प्रीमियम है। डिस्प्ले की स्टाइल कर्व्ड है और डिस्प्ले का एरिया Samsung Galaxy S22 Ultra के मुकाबले अधिक है। Samsung Galaxy S23 Ultra का रियर कैमरा सेटअप भी पहले वाले वर्जन के मुकाबले अलग है। लेंस के रिंग की साइज थोड़ी बड़ी है और लेंस की जगह भी बदली गई है। सिर्फ लेंस रिंग के कारण ही आप Samsung Galaxy S22 Ultra के कवर को Samsung Galaxy S23 Ultra में इस्तेमाल नहीं कर सकते, हालांकि डिस्प्ले और बॉडी की साइज एक ही जैसी है। 



Galaxy S23 Ultra को चार कलर में पेश किया गया है जिनमें फैंटम ब्लैक, ग्रीन, क्रीम और लैवेंडर कलर शामिल हैं। सैमसंग ने पहली बार पिछले साल Samsung Galaxy S22 Ultra में एस पेन दिया था और इस बार भी अल्ट्रा मॉडल में आपके एस पेन मिलेगा। फोन के साथ मेटल फ्रेम मिलता है। बॉडी में आर्मर एल्यूमीनियम का इस्तेमाल हुआ है।



फोन के किनारे की ग्रिपिंग पहले वाले मॉडल के मुकाबले बेहतर है। नीचे की ओर लेफ्ट में एस पेन का होल्डर है और टाईप-सी पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल है। पावर और वॉल्यूम बटन राइट में हैं। सिम कार्ड ट्रे को भी नीचे ही जगह मिली है। फोन के रियर और फ्रंट दोनों पैनल ग्लास के हैं और फ्रेम मेटल का है। एस पेन और फोन दोनों को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है।

Samsung Galaxy S23 Ultra: डिस्प्ले

Samsung Galaxy S23 Ultra review in hindi with camera sample
Samsung Galaxy S23 Ultra - फोटो : अमर उजाला/प्रदीप पाण्डेय
नए फोन की डिस्प्ले की साइज और क्वालिटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फोन में 6.8 इंच की WQHD+ डायनेमिक सुपर एमोलेड 2X डिस्प्ले है जिस पर गोरिल्ला ग्लास Victus 2 की प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1750 निट्स है। Samsung ने फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है जिसे 1Hz पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।



डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले के साथ एडैप्टिव विजन बूस्टर है जो कि बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी के लिए है। फोन की डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,750 निट्स है। सीधी धूप में डिस्प्ले को लेकर कोई परेशानी नहीं होती है। HDR10 कंटेंट देखने में भी मजा आता है और यदि आप बड़ी स्क्रीन वाले फोन के शौकीन हैं तो फिर सोने पर सुहागा है।

Samsung Galaxy S23 Ultra: परफॉरमेंस

Samsung Galaxy S23 Ultra review in hindi with camera sample
Samsung Galaxy S23 Ultr - फोटो : अमर उजाला/प्रदीप पाण्डेय
सैमसंग ने पहली बार Samsung Galaxy S22 सीरीज के साथ स्नैपड्रैगन के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था और इस बार भी Samsung Galaxy S23 Ultra के साथ फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है, हालांकि यह प्रोसेसर मार्केट में मौजूद अन्य Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से अलग है, क्योंकि इसे खासतौर पर गैलेक्सी एस23 सीरीज के लिए कस्टमाइज किया गया है।



इसके लिए सैमसंग और क्वॉलकॉम की साझेदारी हुई है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 है। Samsung Galaxy S23 अल्ट्रा में 12 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज दी गई है, हालांकि फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया नहीं जा सकता है। फोन में पहले वाले मॉडल के मुकाबले 2.7x बड़ा कूलिंग सिस्टम है। बेहतर गेमिंग के लिए इस फोन में रे ट्रेसिंग फीचर दिया गया है। फोन के साथ डुअल 5G स्टैंडबाय मिलती है। इसमें कई सारे 5जी बैंड्स मिलते हैं। इसके अलावा Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, Ultra Wideband (UWB), USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट मिलता है।



कस्टमाइज प्रोसेसर के कारण Galaxy S23 Ultra के साथ बेहतर बेंचमार्क नंबर मिलते हैं। इसके अलावा नए चिप के साथ AI का सपोर्ट फोन के एक्सपीरियंस को शानदार बनाता है। इसके अलावा लो लाइट में पहले वाले वर्जन के मुकाबले बेहतर फोटो और वीडियो क्लिक करने में मदद करता है। हाई ग्राफिक्स वाले गेम के साथ भी फ्रेम के ड्रॉप होने की समस्या नहीं है।



इसके अलावा Galaxy S23 Ultra रे ट्रेसिंग के साथ आता है जो कि बेहतर गेमिंग के लिए है। सटीक रे ट्रेसिंग के कारण आप बेहतर गेम खेल सकते हैं और फ्रेम रेट या रिफ्रेश रेट के ड्रॉप होने की समस्या नहीं आती है। फोन का हीट मैनेजमेंट सिस्टम बढ़िया से अपना काम करता है। Galaxy S22 Ultra लंबे समय तक कैमरा इस्तेमाल होने पर गर्म होता था लेकिन Galaxy S23 Ultra के साथ यह समस्या नहीं है।

Samsung Galaxy S23 Ultra Review: कैमरा

Samsung Galaxy S23 Ultra review in hindi with camera sample
Samsung Galaxy S23 Ultra Review - फोटो : अमर उजाला/प्रदीप पाण्डेय
Galaxy S23 Ultra में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल का ISOCELL HP2 सेंसर है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और अन्य दो लेंस 10-10 मेगापिक्सल के हैं जिनमें से एक टेलीफोटो लेंस है। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो कि ऑटोफोकस के साथ आता है और इसके साथ 80 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू मिलता है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और VDIS मिलेगा। कैमरे के साथ 100एक्स स्पेस जूम मिलेगा और एस्ट्रो हाइपरलैप्स मिलेगा। फ्रंट कैमरे से भी 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।





Galaxy S23 Ultra के कैमरे के साथ 8के वीडियो रिकॉर्डिंग मिलती है। Samsung Galaxy S23 Ultra में 1/1.3 इंच साइज का 200 मेगापिक्सल वाला सेंसर है जिसे कंपनी ने ISOCELL HP2 नाम दिया है। यह लेंस डिफॉल्ट रूप से 12 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें क्लिक करता है। कैमरे की क्वॉलिटी शानदार है। इसका अंदाजा आप इन सैंपल तस्वीरों से ही लगा सकते हैं। नीचे आप क्लोज शॉट में अल्ट्रा वाइड, 1एक्स और 3एक्स तस्वीरें देख सकते हैं।







तस्वीरों में डीटेल और सटीक कलर देखने को मिलते हैं। कुछ सैंपल तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं। कैमरे के साथ कंपनी ने इस बार नया ऑटोफोकस सिस्टम दिया है जिसे Super QPD नाम दिया गया है। यह सिस्टम तस्वीरों के लिए पूरे 200 मेगापिक्सल का इस्तेमाल करता है। 




कैमरा इंटरफेस में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है। इस बार नया Expert Raw mode मिला है जो कि More वाले टैब में मिलेगा। इस पर टैप करने के बाद फोन Expert RAW एप को गैलेक्सी स्टोर से डाउनलोड करता है। Expert RAW एप के साथ ही एस्ट्रोफोटोग्राफी मोड मिलता है। रॉ मोड रात में करीब 4 मिनट में एस्ट्रोनॉटिकल फोटो क्लिक करता है लेकिन नॉर्मल फोटो और इस मोड की फोटो में कोई अंतर नजर नहीं आता है।





                                                                             इसमें ऊपर वाली फोटो नॉर्मल मोड में है और नीचे वाली नाइट मोड में है।

कैमरा सीन ऑप्टिमाइजर और कलर सेचुरेशन अच्छा और नेचुरल है, हालांकि यह फीचर वीडियो के लिए नहीं है। नाइट मोड में हमने कुछ अच्छी और डीटेल के साथ तस्वीरें क्लिक की हैं जिन्हें आप यहां देख सकते हैं। फोन का सेल्फी कैमरा कलरफुल और क्रिस्प तस्वीरें क्लिक करता है। फ्रंट कैमरे से आप कुछ अच्छी तस्वीरें और वीडियो क्लिक कर सकते हैं।



Samsung Galaxy S23 Ultra के साथ इस बार वीडियो रिकॉर्डिंग बेहतर हुई है। 4K वीडियो में पहले के मुकाबले बेहतर डीटेल है। इसमें पहले के मुकाबले वाइडर OIS सिस्टम मिलता है। लो लाइट में वीडियोग्राफी में डीटेल की कमी रहती है। फोन से आप 8K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Samsung Galaxy S23 Ultra Review: बैटरी

Samsung Galaxy S23 Ultra review in hindi with camera sample
Samsung Galaxy S23 Ultra Review - फोटो : अमर उजाला/प्रदीप पाण्डेय
Galaxy S23 Ultra में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W की वायर चार्जिंग है। फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी।  इसके अलावा इस फोन में भी वायरलेस पावर शेयर मिलेगा। फोन की बैटरी को लेकर पूरे दिन के बैकअप का दावा किया गया है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा, सिर्फ टाइप-सी-टू-टाइप-सी केबल मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाइप-सी पोर्ट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन के फुल रिव्यू के साथ जल्द ही हम आपसे मिलेंगे। इस फोन से आप किसी दूसरे वायरलेस चार्जिंग वाले फोन या डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।



Samsung Galaxy S23 Ultra की बैटरी लाइफ अच्छी है। WQHD+ रिजॉल्यूशन और ऑटोमैटिक रिफ्रेश के साथ भी बैटरी आराम से 22 घंटे तक साथ देती है जिसे कम नहीं कहा जाएगा। हेवी कैमरा इस्तेमाल के बाद भी Galaxy S23 Ultra की बैटरी तेजी से खत्म नहीं होती है। यदि डिस्प्ले के रिजॉल्यूशन को कम कर दिया जाए तो बैटरी लाइफ कुछ घंटे बढ़ जाती है। इसे चार्ज करने के लिए हमने 60 वॉट के चार्जर का इस्तेमाल किया। फोन करीब 30 मिनट में 35 फीसदी तक चार्ज हुआ। फुल चार्ज करने में करीब दो घंटे का वक्त लगा। ऐसे में इसे स्लो चार्जिंग कही जाएगी।

Samsung Galaxy S23 Ultra review in hindi with camera sample
Samsung Galaxy S23 Ultra Review - फोटो : अमर उजाला/प्रदीप पाण्डेय
अब कुल मिलाकर देखा जाए तो Samsung Galaxy S23 Ultra वाकई एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और यह आपको निराश नहीं करेगा। इसका भारत में सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी Apple iPhone 14 Pro है, लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम अलग होने के कारण कई चीजें अलग भी हैं। कैमरे के मामले में Samsung Galaxy S23 Ultra जरूर बाजी मारता है। सैमसंग ने इस बार Samsung Galaxy S23 Ultra के साथ काफी काम किया है जो कि फोन को इस्तेमाल करने पर महसूस भी हो रहा है। कस्टमाइज चिप से लेकर बेहतर कैमरा तक इसके गवाह हैं। बैटरी लाइफ भी शिकायत योग्य नहीं है। ओवरऑल Samsung Galaxy S23 Ultra को इस साल का एक बेस्ट एंड्रॉयड फ्लैगशिप कहा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed